सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जो ये साबित कर रहा है कि भाजपा और मीडिया का गठबंधन हो गया है।
वायरल वीडियो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक टेलीविजन संस्थान के बस को झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं। जो पूरे उत्तर प्रदेश में चुनावी कवरेज करने जा रहा है।
टाइम्स नाउ नवभारत टीवी चैनल की चुनावी रथ (बस) को झंडी दिखाकर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया साथ में चैनल की चीफ नाविका कुमार भी थीं।
एक टीवी चैनल की बस को भाजपा के नेता द्वारा झंडी दिखाकर रवाना करने से लोगों ने सोशल मीडिया पर भाजपा और मीडिया की घनिष्ठता को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं।
फिल्म मेकर अविनास दास ने ट्वीटर पर लिखा कि “अपने चैनल की चुनावी बस को पार्टी का प्रचार करने के लिए रवाना करते हुए महंत योगी आदित्यनाथ।”
अपने चैनल की चुनावी बस को पार्टी का प्रचार करने के लिए रवाना करते हुए महंथ योगी आदित्यनाथ! PIC.TWITTER.COM/JBL5Y43AKH
— AVINASH DAS (@AVINASHONLY) JANUARY 21, 2022
वहीं लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि अपने मीडिया सेल को हरी झंडी दिखाते आदित्यनाथ।
हालांकि चैनल द्वारा वीडियो में कहा जा रहा है कि अभी तक चुनाव की खबरें जो सूत्रों के हवाले से दर्शकों तक पहुंचती थी वो अब ग्राउंड से दिखाने का दावा कर रहा है।
लेकिन भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के हाथों से एक चैनल की चुनावी बस को झंडा दिखाकर रवाना करने से चैनल की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होना लाजमी है।