भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मोदी सरकार और देश छोड़ने को लेकर कई ऐसे दावे किए हैं. जिसके बाद से देशभर में राजनीतिक भूचाल आ गया है. माल्या ने दावा किया है कि उसने देश छोड़ने से पहले देश के तत्कालीन वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली से मुलाकात की थी और देश छोड़कर जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां PM मोदी और बीजेपी पर हमलावर हैं.
क्या बोला विजय माल्या?
“हाल ही में देश जाने वाले पॉडकास्टर राज शमानी ने विजय माल्या के साथ एक पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया है. माल्या ने कहा, “मैंने भारत छोड़ने से पहले तत्कालीन वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली से संसद में मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि वह लंदन जा रहे हैं, जहां उनकी जेनेवा में एक मीटिंग थी. एक कांग्रेस नेता जब मीडिया से कहा कि मैंने उन्हें जेटली के साथ देखा है तो जेटली ने अपना बयान बदलते हुए कहा मै मिला था लेकिन चलते है बहुत कम समय के लिए.”
माल्या की थी सेटलमेंट की बात
माल्या ने दावा किया जेटली से बैंकों के साथ सेटलमेंट के लिए बात की थी. जिसके बाद वह संसद से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट गए. माल्या ने इसके बाद यह दावा किया कि वह “भागे नहीं” बल्कि एक पहले से तय यात्रा पर गए थे, और भारत न लौटने के उनके कारण “उचित” हैं. माल्या यह कहा कि अगर भारत में उनके खिलाफ निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन की गारंटी मिले तो वह लौटने पर विचार कर सकता है.
9 हजार करोड़ गबन का आरोप
राज्यसभा सांसद रह चुके माल्या पर भारत में लगभग 9,000 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट के कई मामले चल रहे हैं. उसे मुंबई की विशेष अदालत ने 2019 में भगोड़ा घोषित कर चुकी है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उसे अदालत की अवमानान के मामले में दोषी ठहराते हुए जुलाई 2022 में 4 महीने की सजा भी सुना चुकी है.
विपक्ष सरकार पर हमलावर
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने विजय माल्या की बात को कोट करते हुए लिखा, “भारत छोड़ने से पहले मैंने मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली को संसद में बताया था कि मैं विदेश जा रहा हूँ. मैंने उनसे यह भी कहा था कि बैंकों को बोलिए मेरे साथ बैठ कर सेटलमेंट कर लें. इसके बाद मैं संसद से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकला.”
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा, विजय माल्या नाक के नीचे से हो गया फरार कहां सोया है चौकीदार.”
आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर विजय माल्या को देश से भगाने के पीछे मोदी सरकार का हाथ बताया. AAP ने ट्वीट कर लिखा, “विजय माल्या को देश से बाहर भगाने में था मोदी सरकार का हाथ! जनता के टैक्स के ₹9000 करोड़ से ज़्यादा लेकर भागे विजय माल्या ने कहा है कि उन्होंने देश छोड़ने से पहले तत्कालीन वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली को बताया था कि वह लंदन जा रहे हैं. इस देश से जितने भी घपलेबाज पैसे लेकर विदेश भागे हैं, उन सबकी मदद बीजेपी ने की है और यह बात फिर से साबित हुई है.”