जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार देश भर से पाकिस्तान की जासूसी करने वाले लोगों की गिरफ्तारियां कर रही हैं. ताजा मामला हरियाणा का है जहां भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योति मल्होत्रा पर कई गंभीर आरोप हैं. उनके ऊपर पैसे लेकर भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियों तक पहुंचाने आरोप है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति सिंह ने 2023 में पाकिस्तानी एजेंट के माध्यम से पाकिस्तान का वीजा प्राप्त किया था और वहां की यात्रा की थी. पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात दानिश नाम के कर्मचारियों से हुई थी. जिसके साथ ज्योति के रिश्ते बहुत ही घनिष्ठ ही गए. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहीं से ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आई और जासूसी की कड़ी की शुरुआत हुई.

ज्योति भारत लौटकर लगातार पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क में बनी हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि ज्योति मल्होत्रा ने सोशल मीडिया और अन्य मध्याओं से लगातार पाकिस्तान को भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारियां भेज चुकी हैं.

सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं और उनके नेटवर्क का पता लग रही हैं. यह पता लगाने को कोशिश कर रही हैं कि उनके साथ और कितने लोग शामिल हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि जासूसी केवल पैसों के लालच में की जा रही थी या अन्य कारण भी थे. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति समेत 6 और लोगों की गिरफ्तार किया गया है. ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

आपको बता दें की ज्योति मल्होत्रा भारत और पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है. इनके वीडियो के व्यू मिलियन में आते हैं. पाकिस्तान से रिलेटेड कंटेंट को लोग खूब देखना पसंद करते हैं. जिससे इनके यूट्यूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से अधिक फॉलोअर्स है. 22 मार्च को उन्होंने पाकिस्तान से इंडिया आने का अपना लेटेस्ट व्लॉग यूट्यूब पर डाला था. जिसमें वह पाकिस्तान से भारत आती हैं और उसी व्लॉग में देखा जा सकता है कि ज्योति नई दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के कार्यक्रम में शामिल हुई थी.

ज्योति आमतौर पर ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं उनके यूट्यूब चैनल को देखकर पता चला कि वह पाकिस्तान के अलावा इंडोनेशिया, यूएई, भूटान, नेपाल, चाइना जैसे देशों की यात्रा कर चुकी हैं. ज्योति ने न केवल विदेश यात्राएं की हैं बल्कि भारत में भी काफी ट्रैवल किया है. ज्योति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह वंदे भारत ट्रेन की तारीफ करती हुई नजर आ रही है. जिसको लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे बीजेपी से जोड़ रहे हैं.

जासूसी के आरोपों और उनकी गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि अगर कोई मुस्लिम पकड़ा जाता है तो पूरे मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराया जाने लगता है.

इसी खबर पर एक ट्विटर यूजर रिजवान हैदर ने लिखा “आज दो पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए! एक का नाम ज्योति मल्होत्रा और दूसरे का नाम देवेंद्र सिंह.अब कोई नहीं पूछेगा धर्म? न देशभक्ति पर सवाल, न बुलडोजर, न टीवी डिबेट! क्या गद्दारी का धर्म होता है सिर्फ मुसलमान?“

अशोक मेघवाल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड प्यार, धोखा और देश से गद्दारी।
हरियाणा की यूट्यूब स्टार ज्योति मल्होत्रा का “ट्रैवल विद जो” चैनल तो याद है? 3.77 लाख फॉलोअर्स वाली ये “ट्रैवल क्वीन” अब पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में सलाखों के पीछे है. 2023 में ज्योति लाहौर की सैर पर गई, जहां उसकी मुलाकात हुई दिल्ली के पाकिस्तान हाई कमीशन के चार्मिंग एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से बस यहीं से शुरू हुए प्यार और विश्वासघात का खतरनाक खेल!”

पत्रकार रणविजय सिंह ने ज्योति द्वारा वंदेभारत के प्रमोशन वाली क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here