शशि प्रकाश गोयल ने उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव पद के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है. वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के रिटायर होने के बाद उन्हें योगी सरकार ने मुख्य सचिव बनाया है. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल वर्तमान समय में प्रदेश के सबसे सीनियर अधिकारी हैं. शशि प्रकाश गोयल को योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद अफसर माना जाता है.
कौन हैं शशि प्रकाश गोयल ?
लखनऊ के रहने वाले एसपी गोयल का जन्म 1967 में हुआ था. उन्होंने बीएससी ऑनर्स, एमएससी ईएमआईबी की पढ़ाई की है. इनकी गलती देश के सबसे पढ़े लिखे टेक्नोक्रेट अफसरों में होती है. एसपी गोयल की शुरुआती पोस्टिंग इटावा में बतौर असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी. इसके अलावा उनकी पोस्टिंग प्रयागराज, देवरिया, इटावा और मथुरा में बतौर जिलाधिकारी के रूप में भी हो चुकी है.
योगी सरकार के भरोसेमंद अफसर
एसपी गोयल वर्तमान समय में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के रूप में तैनात थे. 2017 में योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बने थे तब गोयल को मुख्य सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया था. तब से ही वह लगातार योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में से एक बने रहे. 2024 में उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद भी यूपी सरकार ने रिलीज नहीं किया था जिसके बाद से इतिहास लगाया जा रहे थे उनको प्रदेश के मुख्य सचिव बनाया जा सकता है.
2027 में होंगे रिटायर
एसपी गोयल जनवरी 2027 में रिटायर होंगे. यानी तकरीबन 18 महीने तक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बने रहेंगे. 2027 यूपी में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. एसपी गोयल पर कई बड़ी जिम्मेदारियां भी हैं जिसमें जेवर एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेस वे जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल है. उनके मुख्य सचिव रहते प्रदेश में पंचायत चुनाव भी होंगे.