उत्तर प्रदेश में हाल ही में 60,244 हजार सिपाहियों की भर्ती की खूब चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश योगी की सरकार ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया. इस भर्ती के पूरे होने के बाद पूरे राज्य में सफल अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग चल रही है. योगी आदित्यनाथ सरकार ट्रेनिंग में सुविधाओं को बिल्कुल दुरुस्त बता रही है. लेकिन गोरखपुर के एक ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनी महिला सिपाहियों ने योगी सरकार के दावों को पोल खोल दी.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल गोरखपुर के बिछिया स्थित 26 वीं वाहिनी पीएसी में ट्रेनिंग पर आई 600 महिला पुलिस अभ्यर्थियों ने बुधवार को सुबह ट्रेनिंग कैंप में बिजली, पानी और गंदा बाथरूम और बाथरूम में कैमरे लगाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

सोचिए जिन बेटियों की ट्रेनिंग दूसरों की सुरक्षा के लिए की जा रही है अगर वही बेटियां सुरक्षित नहीं तो प्रदेश की आम बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी. ट्रेनिंग सेंटर में अवस्था को लेकर महिला ट्रेनी सिपाहियों का ट्रेनिंग सेंटर के बाहर रोते बिलखते हुआ वीडियो वायरल है.

ट्रेनी महिला सिपाहियों ने कहा, “सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं. पानी की व्यवस्था नहीं है. खाना ढंग का नहीं मिलता है. रात भर बिजली नहीं. हम लोग खुले में नहाने को मजबूर हैं.”

विपक्ष ने योगी सरकार सरकार को घेरा

इस घटना के सामने आने के बाद कई विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार की आलोचना की .

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, “गोरखपुर से महिला पुलिस रिक्रूट्स के ट्रेनिंग सेंटर की बदइंतजामी के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार आ रहे हैं. न बिजली है, न पानी, न गरिमापूर्ण स्नानालय. जब मुख्य नगरी का ये हाल है तो शेष का क्या कहना. नारी वंदना भाजपा का जुमला है.

https://x.com/yadavakhilesh/status/1947965079007408619?s=19

कांग्रेस ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से योगी सरकार की आलोचना करते है हुआ लिखा, “यूपी में ‘डबल इंजन सरकार’ का कारनामा. गोरखपुर में महिला सिपाही ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आकर रोने लगीं. उन्होंने कहा- सेंटर में पीने का पानी नहीं है, बिजली नहीं है, पंखा नहीं है. यहां तक कि उन्हें खुले में नहाना पड़ता है. इसकी शिकायत करने पर उन्हें भद्दी गालियां दी गई.”

https://x.com/INCIndia/status/1947940868578546166?s=19

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, यह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिला सिपाहियों का ट्रेनिंग सेंटर है. ट्रेनी महिलाओं का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में बिजली, पंखा, पीने का पानी कुछ नहीं है. महिला सिपाही खुले में नहाने को मजबूर हैं. शिकायत करने पर भद्दी गालियां दी जा रही हैं. गोरखपुर योगी जी का गृह क्षेत्र है.

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने CM योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए लिखा एक्स पर लिखा, “बाथरूम और गैलरी जैसे संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. अविवाहित महिला सिपाहियों को जबरन प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए बाध्य किया गया. बिजली, पीने के पानी और रहने की मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था

360 क्षमता वाले परिसर में 600 से अधिक महिलाओं को ठूंस-ठूंस कर रखा गया.”

उन्होंने आगे लिखा, “यह घटना गोरखपुर में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जिला है. ऐसे में यह सिर्फ एक प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री की सीधी नैतिक और राजनीतिक जवाबदेही का प्रश्न है.गोरखपुर पीएसी ट्रेनिंग सेंटर में जो कुछ भी हुआ. वह महिला सिपाहियों की गरिमा पर एक संगठित हमला है. यह घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, और सरकार के महिला सशक्तिकरण के दावों पर सीधा सवाल खड़ा करती है. हम यह मानते हैं कि अगर वर्दी पहनने वाली महिलाएं भी राज्य में सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम नागरिकों की सुरक्षा का दावा खोखला है.”

https://x.com/BhimArmyChief/status/1947916587060634059?s=19

पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने की आलोचना

पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा, “यूपी के गोरखपुर में महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर के बाहर हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में न बिजली है, न पंखा है, न पीने का पानी है. यहां तक कि महिला सिपाही खुले में नहाने को मजबूर हैं. शिकायत करने पर ट्रेनिंग सेंटर का प्रभारी भद्दी गालियां देता है.“

https://x.com/ranvijaylive/status/1947938501082927498?s=19

प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए महिला ट्रेनी सिपाहियों का वीडियो शेयर करते हुए  लिखा, “यूपी के गोरखपुर का यह दृश्य आपको विचलित कर सकता है. गोरखपुर में महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर के बाहर हंगामा कर दिया. एक बार सुनिए इन्हें और फिर जवाब दीजिए कि इसका दोषी कौन है?”

https://x.com/DrLaxman_Yadav/status/1947939826361331724?s=19

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here