7 मई को भारत सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू एंड कश्मीर के 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. जिसमें कई सारे मसूद अजहर के परिवार सहित कई सारे आतंकी मारे गए. भारतीय सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था. भारत सरकार ने इस हमले को पहलगाम में मारे गए लोगों के बदले की कार्रवाई बताया. ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दुनिया भर मीडिया में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में खबरें छपी और प्रसारित की गई. अलग-अलग मीडिया संस्थानों ने विभिन्न दृष्टिकोण से इस ऑपरेशन को कवर किया. आइए जानते हैं ऑपरेशन सिंदूर पर वर्ल्ड मीडिया का क्या रिएक्शन सामने आया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी न्यूज पेपर न्यूयॉर्क टाइम्स ने हेड लाइन के साथ लिखा “इंडिया ने कश्मीर अटैक के बाद पाकिस्तान के अंदर मिसाइल से हमला किया”. न्यूयार्क टाइम्स ने इस पूरे मामले को दो न्यूक्लियर पावर के बीच जंग बढ़ते के खतरे के आसार जताया. न्यूयार्क टाइम्स ने आगे स्ट्राइक का जिक्र करते हुए लिखा है कि भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया है. हमला बिल्कुल सटीक था. वहीं पाकिस्तान इसके जवाब में कहा है कि सही वक्त पर भारत को जवाब दिया जाएगा.
इस पूरे मामले पर अमेरिकी टीवी चैनल CNN ने पूरे मामले को प्रमुखता से कवर किया है. CNN ने पूरे भारत पाकिस्तान में हो रही घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है. जिसमें पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों का भी जिक्र है. वहीं CNN ने लिखा है कि भारत द्वारा की गई स्ट्राइक में 26 लोगों मारे गए हैं. CNN ने ऑपरेशन सिंदूर पर कई खबरें छपी है. जिनमें कुछ इस तरह की हेडलाइन का यूज की गई है.
May 7, 2025 India launches attacks on Pakistan after the Kashmir massacre.
5 children among 10 family members killed in Indian strikes, Pakistani militant leader says.
India has launched missiles deep inside Pakistan in a major escalation. Here’s the latest.
India says military strikes targeted “terrorist infrastructure” after Pakistan failed to act against such groups.
26 civilians killed in India attacks, Reuters reports, citing Pakistan military spokesperson.
इस पूरे मामले पर बीबीसी ने लिखा भारत ने पाक और पाक प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए हैं. इसके साथ ही बीबीसी लगातार पाकिस्तान और भारत में हो रही गतिविधियों पर कवरेज कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर जिक्र करते हुए बीबीसी ने पाकिस्तानी सेना के बयान को भी कोट करते हुए लिखा इस्लामाबाद इस हमले का जवाब अपने चुने वक्त और जगह पर देगा.
Indian air strikes – how will Pakistan respond? Four key question, What we know about India’s strikes on Pakistan and Pakistan-administered Kashmir
ब्रिटेन का न्यूजपेपर द गार्जियन ने इस ऑपरेशन सिंदूर पर हेडलाइन दी, India Launches Military Strikes Inside Pakistan as Kashmir Tensions Explode. द गार्जियन ने भारत की कार्रवाई को एक एक कड़ मैसेज बताया और भारत और पाकिस्तान के संबंधो पर गंभीर चिंता जाहिर की.
वहीं कतर से चलने वाला टीवी चैनल अलजजीरा ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के लिए सहानुभूति जताई है. साथ ही भारत के हमले को उकसाने वाला बताया. अल जजीरा ने पाकिस्तान सरकार द्वारा 5 भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराने की के दावों को प्रमुखता दी. साथ ही भारत और पाकिस्तान बीच युद्ध का खतरा भी जताया.
दुनिया भर की मीडिया में भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है. इस पूरे हमले को पश्चिमी मीडिया ने आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के रूप में देखा तो अल जज़ीरा और चीनी मीडिया जैसे आउटलेट्स ने पाकिस्तान के दृष्टिकोण को प्रमुखता दी.