बिहार के सासाराम से शुरू हुई इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज 1 सितंबर को पटना में समापन हो रही है. इस समापन रैली में इंडिया गठबंधन में लाखों समर्थक जुटे. वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और भाकपा महासचिव डी राजा जैसे कई कद्दावर मौजूद रहे.
वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुली वैन सवार होकर गांधी मैदान होकर हाईकोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पटना के आंबेडकर पार्क में सभी नेताओं ने लोगों को संबोधित किया.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में BJP और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “लोग अच्छी तरह सुन लें आपने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ देख लिया. अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है. बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है. इसने पूरे देश को संदेश दिया है- हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे.”
राहुल गांधी ने अपने भाषण में ‘वोट चोरी’ का मतलब समझाते हुए कहा कि वोट चोरी का मतलब, अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी और उन्होंने वोट चोरी का मतलब युवाओं के भविष्य की चोरी बताया.
वोटर अधिकार यात्रा की समापन सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है. BJP के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र और संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं ये ऐसा करके बिहार को ठगना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है.बिहार की जनता ऐसे ठग लोगों को सबक सिखाकर रहेगी.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस समापन रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरे देश में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की चर्चा हो रही है. BJP ने इस यात्रा को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन बिहार की जनता, राहुल गांधी जी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता नहीं रुके. आखिर में हमारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूरी हुई.”
वोटर अधिकार यात्रा रैली के समापन रैली में झारखंड के सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में देश के हर वर्ग के लोगों से वोट चोरी को लेकर आवाज बुलंद करने की अपील करते हुए कहा, “आज मौजूदा NDA सरकार ED, CBI, IT के बल पर जनप्रतिनिधियों को डरा-धमका रही और ‘वोट चोरी’ कर रही है. यह चोरी आज से नहीं चल रही है, बल्कि कई साल से चल रही थी, लेकिन अब इनकी चोरी पकड़ी गई है. देश के हर वर्ग के लोगों को इन ‘वोट चोरों’ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी है, ताकि आपका वोट का हक न छिन सके”
इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार में राजनीतिक भूचाल ला दिया है.