डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्तों में लगातार कड़वाहट बढ़ती जा रही है. अमेरिका ने भारत द्वारा निर्यात किए जा रहे सामानों पर 50 टैरिफ लगाने की घोषणा के जिसके बाद से भारत और अमेरिका के संबंधो में और दूरियां बढ़ गई हैं. इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत को लेकर एक बार फिर धमकी भरा बयान दिया है.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को रास्ता में एक मुलाकात होने वाली है. इस मीटिंग के नतीजे पर दुनिया भर के देशों की निगाहें हैं. इसी मीटिंग पहले अमेरिका के विदेश मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत को धमकी दी है.

अमेरिकी विदेश मंत्री स्कॉट बेसेंट ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर हमने टैरिफ लगाए हैं. अगर पुतिन के साथ हालात ठीक नहीं रहे, तो टैरिफ और बढ़ सकते हैं. यूरोप को भी इन प्रतिबंधों में हमारे साथ जुड़ना होगा”

ट्रंप लगातार भारत पर दूसरे कच्चा तेल ना खरीदने का दबाव बना रहे हैं. कंपनी भारत पर कई बार आरोप लगाया कि भारत रूस से सस्ता तेज खरीदकर इंटरनेशनल बाजार में ऊंचे दामों बेचचा और भारी मुनाफा कमाता है. साथ ही ट्रंंप ने यह भी यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस से तेल खरीदकर रूस–यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here