पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. देश की सेना लगातार पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. देश की जनता और सभी विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और सरकार के हर फैसले और आदेश को मान रहे हैं. लेकिन भाजपा सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लेकर एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिसकी खूब आलोचना हो रही है. कांग्रेस सहित पत्रकार और आम लोग भाजपा की आलोचना कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

भाजपा ने बीती रात ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें कांग्रेस शासन के समय भारत पर हुए आतंकी हमलों के जिक्र किए गए है. जिसमें कांग्रेस शासनकाल और स्वर्गीय मनमोहन सरकार की पाकिस्तान से शांति वार्ता करने के लिए आलोचना की गई है. बीजेपी द्वारा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया, “दुश्मनों को संदेश जोरदार और स्पष्ट है, हमसे मत भिड़ो. यूपीए शासन की निष्क्रियता के विपरीत, न्यू इंडिया में व्यर्थ शांति वार्ता के लिए कोई धैर्य नहीं है.

बीजेपी द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद कांग्रेस नेताओं और आम लोगों ने बीजेपी की जमकर आलोचना की है.

क्या बोले कांग्रेस नेता और पत्रकार

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “अगर यही ट्वीट विपक्ष की तरफ से होता तो ये कहा जाता, ये राजनीति का समय नहीं है. देश से पहले राजनीति बेहद दयनीय ट्वीट, लेकिन क्योंकि ये बीजेपी है, कोई चीख़ नहीं और ये तब है जब विपक्ष 100% समर्थन दे रहा है.“

“कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा लिखा, “जिस मुश्किल के समय में कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल सरकार और सेना की ढाल बनकर खड़े हो चुके हो, तब भी BJP अपनी घिनौनी IT सेल से नफरत फैलाने और घटिया राजनीति करने में लगी है. अगर यही सब करना है तो फिर बता दो. अगर तुम्हारा एजेंडा सिर्फ मोदी की चमचागिरी और शहीदों की कुर्बानी का मज़ाक उड़ाना है, तो खुलकर बोलो लेकिन उन शहादतों का मजाक मत उडाओ जो पहलगाम, पूंछ समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ दिनों में मारे गए है.“

अभिनेता प्रकाश राज ने लिखा एक्स पर बीजेपी के पोस्ट को रीपोस्ट करते है लिखा, “जब देश संकट के समय में एकजुट है. सेना लड़ रही है. सीमा पर नागरिक खून बहा रहे हैं.. और मूर्ख व्यस्त हैं. भारत की कट्टर पार्टी की सबसे गंदी राजनीति भाजपा आपको शर्म नहीं आती.“

पत्रकार प्रभाकर कुमार मिश्रा इस ट्वीट को गैर जिम्मेदाराना बताया, उन्होंने लिखा, “सॉरी टू सी दिस! इस संकट की घड़ी में जब पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हो. पूरा देश सरकार के साथ खड़ा हो. यह ट्वीट शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना है”

पत्रकार सोहित मिश्रा ने लिखा, “अगर विपक्ष पूछ ले कि पहलगाम के चारों आतंकी अब तक पकड़े क्यों नहीं गए, तो यह कहेंगे कि राजनीति करने का यह समय नहीं है.अगर विपक्ष पूछे कि पहलगाम हमले में क्या इंटेलिजेंस फेलियर था और 26 मौतों की नैतिक जिम्मेदारी किसकी है, तो कहेंगे राजनीति मत करो. लेकिन खुद अपनी वाहवाही और पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर यह राजनीति करेंगे..इनका न्याय एक तरफा है!”

विनोद कापरी ने इसे शर्मनाक बनाते है लिखा,“ युद्ध जैसे हालात के बीच ये शर्मनाक पोस्ट?“

प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने लिखा, “युद्ध और युद्ध जैसे हालात के बीच भी ऐसी राजनीति करना? हद है बेहयाई की.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here