उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा यूपी में किए जा रहे सड़क और स्वास्थ्य ढांचे के विकास के बड़े–बड़े दावों की पोल खोल दी है. आपको बता दें कि प्रयागराज के मेजा ब्लॉक के चपरो गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला को उसके परिजन खराब सड़क के कारण चारपाई पर लेकर अस्पताल जाने को मजबूर हैं. यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
दरअसल चपरो गांव में खराब सड़क के कारण गर्भवती खुशबू पत्नी राजू आदिवासी एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाई. जिस कारण महिला को परिजन चारपाई पर लेकर 1 किलोमीटर तक कीचड़ से भरी सड़क पार करके गए उसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में डॉक्टरों की सहायता से महिला ने नवजात जन्म दिया. इसके बाद उसके परिजन महिला और नवजात को घर ले गए जिसके कुछ घंटे बाद उस नवजात की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस के वायरल होने बाद तमाम लोगों और विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार की जमकर आलोचना की है.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “खाट पर योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था! प्रयागराज के मेजा ब्लॉक के चपरो गांव में गर्भवती महिला को चारपाई से अस्पताल ले गए परिजन. प्रसव के बाद नवजात शिशु की हुई मौत. स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, बेशर्म छापे बाज़ उपमुख्यमंत्री मस्त. नहीं चाहिए भाजपा.“
https://x.com/samajwadiparty/status/1945320895683395734
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, “सड़क नहीं, एंबुलेंस नहीं, स्वास्थ्यकर्मी नहीं, प्रयागराज के मेजा ब्लॉक का चपरो गांव गवाह है उस सिस्टम का, जो सिर्फ चुनावी वादों में ज़िंदा है. गर्भवती महिला को परिजन चारपाई पर लिटाकर ले गए अस्पताल, समय पर इलाज न मिलने से नवजात की मौत. क्या यही है भाजपा की नई स्वास्थ्य क्रांति?”
https://x.com/SanjayAzadSln/status/1945411986910564672
यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा, “एक गर्भवती महिला को चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि एम्बुलेंस मिली नहीं, सड़क कीचड़ से पटी हुई थी. नतीजतन.. एक मासूम नवजात ने दुनिया में कदम रखने से पहले ही दम तोड़ दिया. इस नवजात की मौत योगी सरकार के माथे पर एक बदनुमा दाग है. प्रदेश में हर दूसरे दिन किसी न किसी गांव से ऐसी खबर आती हैं.. कोई महिला अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे रही है, किसी मरीज की अस्पताल में इलाज के अभाव में जान चली जा रही है तो कहीं समय पर एम्बुलेंस न मिलने से मरीज दम तोड़ रहा है. योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं खुद ICU में अपनी आखिरी सांसे गिन रहीं हैं.”
https://x.com/INCUttarPradesh/status/1945387458109300777