
उद्धव ठाकरे ने संजय राउत मामले पर केंद्र सरकार पर तंज किया है। उन्होंने कहा- राज्य और केंद्र सरकार के लिए एजेंसियां पालतू जानवर हैं क्या ?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि संजय राउत मामले में जो मुंबई हाई कोर्ट का आर्डर आया है, उसे देखते हुए अब मैं यह उम्मीद करता हूँ कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत प्रयोग नहीं करेगी।
संजय राउत जेल से रिहा होने के बाद उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचे। उसके बाद शिवसेना ‘उद्धव ठाकरे’ पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने साथ मिलकर प्रेस वार्ता की।
इस दौरान संजय राउत ने कहा- जेल में रहने से पता चला कि कैदियों की जेल में बहुत समस्या है, जिसके लिए मैं उपमुख्यमंत्री से अगर मिलता हूँ तो इसमें गलत क्या है?
मैं मातोश्री अपने घर आया हूँ। उद्धव ठाकरे ने मुसीबत में साथ दिया इसके लिए में उनका आभारी हूँ। जिसके बाद उद्धव ठाकरे बोले “तुम तो हमारे ही हो”
क्या बोले उद्धव ठाकरे ?
मुंबई पुलिस के सवाल पर उद्धव ठाकरे बोले- आज ये बात करने का दिन नहीं है। कोर्ट का जो आदेश है वह देश के लिए आदर्श है। राज्य और केंद्र सरकार के लिए देश की एजेंसियां पालतू जानवर हैं क्या?
संजय राउत आगे बोले- मैंने जेल में दो किताब लिखी हैं , जेल का समय मैंने सही सदुपयोग किया।
साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि संजय के आने से मुझे बहुत ख़ुशी मिली है। इनके आने से हमारी आवाज़ और बुलंद हुई है। हमारी पार्टी के संसद और नेता के आलावा मेरे अच्छे मित्र भी हैं।
कोर्ट के आर्डर से यह साबित हो गया है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल केवल विपक्ष पर कर रही है। ये साफ़ है कि एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं और पार्टी को तोड़ने का प्रयास हो रहा है।
लेकिन संजय राउत ने दिखा दिया कि ‘वो झुकेगा नहीं’। मुंबई हाई कोर्ट के आर्डर के बाद में अब उम्मीद कर सकता हूँ कि आगे केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल नहीं करेगी।
संजय ने दिखा दिया कि तोप हमेशा तोप ही रहता है। कुछ समय के लिए शांत होता है लेकिन अब तोप बाहर आ गया है, वो फिर सरकार पर गरजेगा। संजय ने दिखा दिया कि बिना झुके कैसे लड़ा जाता है।