बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का औचक निरीक्षण करके सबको चौंका दिया है. तेजस्वी के औचक निरीक्षण ने बिहार की नीतीश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने सरकारी अस्पताल को निरीक्षण किया और बिहार की डबल इंजन की सरकार जमकर हमला बोला.

तेजस्वी यादव ने बिहार में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली पर सरकार का मुद्दा उठाया और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार में कमीशन खाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर बिल्डिंग तो बनाते हैं लेकिन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्निशियन की नियुक्ति नहीं की जाती.

अस्पताल बदहाली पर नीतीश सरकार से पूछे गंभीर सवाल

https://x.com/yadavtejashwi/status/1967022854832353288

GMCH अस्पताल के औचक निरीक्षण का एक वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया. रविवार को शेयर किए इस वीडियो में उन्होंने बिहार सरकार से कई सवाल पूछे हैं. वीडियो करते हुए उन्होंने लिखा, “कल देर रात्रि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया. वीडियो में 20 सालों की एनडीए सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक छोटी सी बानगी देखिए. यह बदहाली किसी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बल्कि तथाकथित मेडिकल कॉलेज की है. इसका आँखों देखा हाल जानिए और इस जुमलेबाज निकम्मी सरकार के अमंगलकारी स्वास्थ्य मंत्री को लानत भेजिए.”

अस्पताल ने पूर्णिया के सरकारी हास्पितल की बदहाल स्थिति का जिक्र कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा, यह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है. लेकिन यहाँ ICU नहीं है. ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं है. कार्डियोलॉजी यानी हृदय रोग विभाग है ही नहीं. एक बेड पर तीन-तीन मरीज लेटा रखे है. 15-20 दिन में भी मरीजों की बेडशीट नहीं बदली जाती. हड्डी रोग से संबंधित और विकलांग शल्य चिकित्सा से संबंधित मरीजों के लिए शौचालय दो फीट ऊंचा है. साफ-सफाई  बिल्कुल भी नहीं है.

अस्पताल में 80% चिकित्सकों की कमी

तेजस्वी यादव दावा किया कि GMCH में 80% चिकित्सकों के पद रिक्त है. GMCH मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल है लेकिन यहाँ नर्स के स्वीकृत 255 पदों में से केवल 55 नर्स ही कार्यरत है वो भी तीन शिफ्ट में. यानि एक बार में केवल 18 नर्स ही ड्यूटी पर रहती हैं. छुट्टी पर रहेंगी तो उससे भी कम. GMCH में एक भी स्थायी ड्रेसर नहीं है। पूरे कॉलेज और हॉस्पिटल में केवल 4 OT सहायक है. 23 विभाग में से अनेक विभाग बंद हैं. प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर नाम मात्र है. Medical interns को 6 महीनों से सैलरी नहीं मिली है.

सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य  उपकरण, स्वास्थ्य सेवा और सुविधा के अभाव में पूर्णिया के निजी अस्पतालों में प्रतिदिन 10,000 मरीज जाते है.

जुमलों की बारिश करने पूर्णिया आ रहे प्रधानमंत्री

तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के पूर्णिया दौर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी जुमलों की बारिश करने सीमांचल के पूर्णिया आ रहे हैं.  इतने उच्च पद पर विराजमान होने के पश्चात् भी ओछी और छोटी बातें करने से पूर्व उन्हें बिहार की अपनी 20 सालों और केंद्र की 11 वर्षों की डबल इंजन सरकार की बड़ी-बड़ी खामियां नहीं दिखेगी?”

तेजस्वी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी            बिहार में 20 वर्षों की NDA सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, एनडीए सरकार की विफलताओं, इलाज के नाम पर गरीबों से लूट, बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था तथा डबल इंजन के डबल जंगलराज पर प्रवचन अवश्य देंगे. प्रधानमंत्री जी पूर्णिया के इस मेडिकल कॉलेज जरूर जाइएगा और 2005 के बाद वाले मुख्यमंत्री को भी अवश्य लेकर जाइएगा, नहीं तो वो कहेंगे कि 2005 से पहले कुछ था जी?”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here