बिहार में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव  ने 16 सितंबर से बिहार में अधिकार यात्रा शुरू की है. ये पांच दिन की यात्रा जहानाबाद से शुरू हुई और 20 सितंबर को वैशाली में खत्म होगी. तेजस्वी इस दौरान बिहार के 10 जिलों में जाएंगे और लोगों को उनके अधिकारों के बारे में करने की बात कही है.  तेजस्वी की इस यात्रा का  मकसद बिहार के लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी मुद्दों पर जागरूक करना है. 

वीडियो जारी कर लोगों से जुड़ने की अपील की

बिहार अधिकार यात्रा शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा, “नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ कल से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत होगी. बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने, नए अवसर प्रदान करने व स्थायी नौकरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, चहुमुखी विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के अधिकार की यात्रा है. आइए नई सोच, नई दृष्टि और नए विज़न के साथ हम सब मिलकर एक नया और विकसित बिहार बनायें.

बिहार अधिकार यात्रा का मकसद

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा करने का मुख्य कारण उन जिलों को तक पहुंचना है. जिन्हें बिहार में की गई वोटर अधिकार यात्रा में नहीं पहुंचा जा सका था. तेजस्वी यादव का कहना है कि यह यात्रा बिहार के लोगों को उनके हक और संविधान द्वारा दी गई ताकत के बारे में बताने के लिए है. ये यात्रा 16 सितंबर को बिहार के जहानाबाद से ये यात्रा शुरू होकर नालंदा होते हुए 17 और 18 सितंबर को पटना और बेगूसराय पहुंचेगी. 19 सितंबर को  खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल से आगे बढ़कर 20 सितंबर को ये यात्रा समस्तीपुर और वैशाली में जाकर समाप्त होगी. 

यात्रा में उमड़े हजारों लोग

बिहार अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव को देखने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े हैं. तेजस्वी यादव यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जिसमें हजारों की संख्या में लोग उनको देखने को उमड़े हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, “जिस माटी ने मुझे जन्म दिया, उस धरती पर अगर अन्याय-अत्याचार होगा तो मेरी आवाज़ सबसे ऊँची गूँजेगी. युवाओं, किसानों, छात्रों-शिक्षकों, कर्मचारियों-व्यापारियों, महिलाओं, गरीबों को न्याय और अधिकार मिलने तक चैन से नहीं बैठूँगा, यह मेरा आप सबसे वादा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here