वोट चोरी के बाद अब नेताओ के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है जिसमें निर्वाचित सदस्य अपने वोट से अध्यक्ष का चुनाव करने जा रहे थे. कुछ सदस्यों को चुनाव से पहले बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोट करने जा रहे कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। कहा जा रहा है किबीजेपी के लोगों ने चुनाव हारने के डर से 6 सदस्यों को अगवा कर लिया है जो एक बस से मतदान केंद्र पर जा रहे थे. ऐसा आरोप कांग्रेस के नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने लगाया है.

एक्स पर वीडियो क्लिप के साथ ट्वीट करते हुए सप्पल ने बताया कि जिस बस से कांग्रेस के सदस्य वोट करने जा रहे थे उसमें उत्तराखंड विधानसभा नेता विपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश भी सवार थे.

सप्पल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने बस पर धावा बोलकर हमारे सदस्यों को अगवा कर लिया ताकि चुनाव में मिल रही हार को जबरदस्ती हिंसा के सहारे जीत में बदल सकें। सप्पल ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक बनी रही.

हालांकि इस घटना के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड हाईकोर्ट का रुख किया है और हाईकोर्ट में घटना को लेकर अपील लगाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here