यौन उत्पीड़न के आरोपी और हरियाणा से बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को हरियाणा सरकार ने अपना कानूनी सलाहकार (सरकारी वकील) नियुक्त किया है. विकास बराला के खिलाफ एक IAS अधिकारी की बेटी का यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है.
हरियाणा सरकार की ओर से 18 जुलाई को एक सरकारी नोटिफिकेशन जारी कर विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल (AAG) बनाने की सूचना दे गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कुल 97 नई नियुक्तियों का जिक्र किया है.
क्या है पूरा मामला?
2017 में एक IAS अधिकारी की बेटी ने विकास बराला और उसके एक साथी के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने, उनका पीछा करने और उसे किडनैप करने की कोशिश का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर विकास बराला के खिलाफ FIR की गई थी. FIR के आधार पर विकास बराला और उसके साथी आशीष को गिरफ्तार किया गया था. उसी साल अक्टूबर में दोनों आरोप तय कर दिए गए थे.
घटना के समय आरोपी विकास बराला लॉ की पढ़ाई कर रहा था और उस समय उसके पिता हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष थे. विकास के खिलाफ मामले की सुनवाई चंडीगढ़ की कोर्ट में चल रही है.
विकास के खिलाफ 2017 में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. विकास पर धारा 354D (पीछा करने), धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), धारा 365 (अपहरण का प्रयास) जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
2018 में मिली थी जमानत
जनवरी 2018 में पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई थी. मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त 2025 को होगी.