इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफार्म द लल्लनटॉप के एडिटर और मशहूर डिजिटल पत्रकार सौरभ द्विवेदी अक्सर निष्पक्ष पत्रकारिता करने का दावा करते हैं. सौरभ के इंटरव्यू अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अपने आपको निष्पक्ष पत्रकार बताने वाले सौरभ द्विवेदी की हाल ही में बाढ़ पर किए अपने शो के खूब ट्रोल हो रहे हैं. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों लोग ट्रोल कर रहे हैं.

पंजाब और दिल्ली में आई बाढ़ उनके द्वारा किए गए शो के थंबनेल को पढ़कर के उनकी पत्रकारिता की निष्पक्षता का अंदाजा लगा सकते हैं. पंजाब में आई बाढ़ के लिए जहां सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दिल्ली में आई बाढ़ के कारण बता रहे हैं. कुछ यूजर्स उनके पुराने शो के वीडियो के थंबनेल को शेयर कर सौरभ द्विवेदी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दिल्ली जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी तब वह बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब दिल्ली की बाढ़ पर पूरी तरह से चुप हैं.

दिल्ली में आई बाढ़ पर थंबनेल अपने शो के थंबनेल पर लिखते हैं  “राजधानी में बदहाली कैसे आई?” जबकि जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के समय आई बाढ़ पर वीडियो के थंबनेल पर लिखा था,  ‘दिल्ली की बदहाली का गुनहगार कौन?’ वहीं पंजाब और हिमाचल में आई बाढ़ पर अपने थंबनेल पर लिखते हैं, ‘पंजाब, हिमाचल डूब गए सरकार कहां है’. आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार है वहीं पंजाब और हरियाणा में विपक्षी दलों की सरकार है.

सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

पत्रकार सौरभ ने एक्स पर लिखा सौरभ द्विवेदी ने आलोचना करते हुए लिखा, “कितनी अच्छी पत्रकारिता है. अगर सरकार विपक्ष की है तो मुख्यमंत्रियों के फोटो लगाकर सवाल पूछे जाते हैं और सरकार बीजेपी की हो तो इन्हें फोटो नहीं मिलता. कोई लल्लनटॉप और सौरभ द्विवेदी को दिल्ली की मुख्यमंत्री की एक अच्छी तस्वीर भेज दे.

https://x.com/sauravyadav1133/status/1964693210808119550

प्रतीक पटेल नाम के एक एक्स यूजर ने गृह मंत्री से हालिया मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा, “वाह सौरभ द्विवेदी जी गज़ब की निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं आप. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की तस्वीर इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है क्या.? या फिर आप गृह मंत्री जी के आदेशों का पालन कर रहे हैं?

https://x.com/PratikVoiceObc/status/1964945062674272388

राहुल चौधरी नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “अगर सरकार विपक्ष की है तो मुख्यमंत्रियों के फोटो लगाकर सवाल पूछे जाते हैं और सरकार बीजेपी की हो तो ये फोटो भी नहीं लगा सकते और सवाल पूछने का तरीका भी बदल जाता है!”

भाजपा सरकार की चापलूसी करने वाले सौरभ द्विवेदी जैसे पत्रकार आज पूरे देश में यही काम कर रहे हैं!

https://x.com/rchaudhary_/status/1964890222958895371

धर्मवीर यादव ने सौरभ द्विवेदी पर तंज कसते हुए लिखा, “ईमानदार पत्रकार हैं सौरभ द्विवेदी जी और सबसे ईनामदारी वाला काम किये हैं अब. बहुत निष्पक्ष चैनल है द-लल्लनटॉप. मुद्दा एक लेकिन सवाल अलग अलग है.”

https://x.com/drdharmaveer13/status/1964940040657936624

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here