ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी कर 15 से अधिक निर्दोष लोगों की जान ली थी. पाकिस्तान की गोलीबारी में सबसे ज्यादा लोगों की जान पाकिस्तान से सटे पुंछ में गई थी. पुंछ से आई पाकिस्तानी बर्बरता की तस्वीरों ने पूरे देश को हिला दिया था. आज 24 मई को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पीड़ितों से मुलाकात कर लोगों का दुख दर्द जाना और वहां की स्थिति का जायजा लिया.

राहुल गांधी आज शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के हवाई अड्डे पर उतरे फिर वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुंछ पहुंचे. राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी की जद में आए गांवों का दौरा किया. उनके साथ जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष तारिक महमूद भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल भी गए जहां उन्होंने छात्रों से बात कर उनका हाल जाना. राहुल गांधी ने पुंछ दौरे की जानकारी को अपने सोशल मीडिया पर भी डाला.

राहुल गांधी पुंछ के पीड़ितों की स्थिति देख भावुक नजर आए. राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से पुंछ की भयावह स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. कई सारे मकान क्षत्रिगस्त्र है. दीवारों, खिड़कियों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते है. कई सारे घर खंडहर में तब्दील हुए पड़े हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने पीड़ितों के हक उनकी मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही है.

उन्होंने लिखा, “आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला. टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं. उनके हौसले को सलाम है.पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं – उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर ज़रूर उठाऊंगा”

राहुल गांधी ने पुंछ में लगभग सभी समुदायों से मिलकर एक बार फिर से मोहब्बत और सौहार्द का मैसेज दिया. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज पुंछ में पाकिस्तानी हमलों से प्रभावित मंदिर, गुरुद्वारा और मदरसे में गया. यहां हर धर्म के लोग साथ रहते हैं, साथ दुख सहते हैं. यही पुंछ है यही हिंदुस्तान है, जहां सौहार्द है, एकता है, देशप्रेम है”

उन्होंने आगे लिखा, हमें बांटने और तोड़ने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं होंगे. हम हमेशा एकजुट रहकर, डटकर जवाब देंगे.

राहुल गांधी की पुंछ दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग राहुल गांधी की तुलना पीएम मोदी से कर रहे हैं. राहुल गांधी देश भर में लगातार पीड़ितों से मुलाकात करते रहे है. नेता विपक्ष ने मणिपुर का भी दौरा किया था. और वहां जाकर लोगों का दुख-दर्द जाना था. जिसके बाद लोगों ने प्रधानमंत्री से पूछा था कि मोदी जी कब मणिपुर के दौरे पर जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ितों से भी मुलाकात की थी. अब राहुल गांधी पुंछ के पीड़ितों से मिले.

वहीं लोग सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं क्या पीएम मोदी मणिपुर की तरह पुंछ भी नहीं जाएंगे? राहुल के पुंछ दौरे की तस्वीरों को कांग्रेस नेता समेत तमाम लोग शेयर कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी करते हुए लिखा, “राहुल गांधी जी और नरेंद्र मोदी जी में अंतर है. जहां राहुल कश्मीर जाते हैं, सर्वदलीय बैठक में जाते हैं. निर्दोष मासूमों के लिए शहीद का दर्जा माँगते हैं. वहीं पीएम मोदी बिहार के चुनावी कार्यक्रम में जाते हैं. बॉलीवुड के आयोजन में जाते हैं. केरल और आंध्र में हँसी ठिठोली करते हैं.”

अजय झा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित शोक संतप्त परिवारों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुंछ में सिंह सभा गुरुद्वारा का दौरा किया. जिन लोगों से उन्होंने मुलाकात की उनमें 50 वर्षीय पूर्व सैनिक अमरजीत सिंह का परिवार भी शामिल था, जो गोलीबारी के दौरान छर्रे लगने से अपनी जान गंवा बैठे थे”

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि राहुल हैं तो भरोसा है. उन्होंने आगे लिखा आज जननायक राहुल गांधी जी सीमापार से हुई गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिलने पुंछ पहुंचे. इस दौरान एक स्थानीय नागरिक ने उनसे कहा- “हमारे 17 लोग शहीद हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मिनट के भाषण में पुंछ का नाम तक नहीं लिया. हमारी उम्मीद राहुल गांधी जी हैं और हमें यकीन है कि वे हमारे लिए आवाज बुलंद करेंगे”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here