नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की और लेफ्टिनेंट की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा सहित कई कांग्रेस नेता भी वहां मौजूद रहे. राहुल गांधी दोपहर में करनाल पहुंचे.

परिवार से मुलाकात के बात राहुल गांधी ने कहा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. उन्होंने
एक्स पर लिखा, “पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी. अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है. हमें एकजुट रहना है. पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है .गुनहगारों को ऐसी सज़ा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे. पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है”

आपको बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की थी. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की खूब तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि हम नहीं चाहते कि मुसलमानों और कश्मीरियों को टारगेट किया जाए. हम केवल शांति चाहते हैं. जिसके बाद से बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपशब्द कहे, कुछ लोगों ने तो उनके चरित्र पर सवाल कर दिया और गालियां दी.

इसके बाद राहुल गांधी ने विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की. इसी मुलाकात को लेकर कांग्रेस पार्टी ने लिखा, “नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी हरियाणा के करनाल पहुंचे हैं. वे यहां पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के परिवार से मुलाकात करेंगे.”

राहुल गांधी द्वारा विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात के बाद लोग राहुल गांधी की खूब तारीफ कर रहे हैं. को कोई उन्हें असली पीएम बता रहा है तो कोई उन्हें जन नेता बता रहा है.

एक एक्स यूजर देव रुवाला ने राहुल गांधी की द्वारा विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात पर भावुक कर लिखा,
“एक नेता जब सिर्फ वोट नहीं इंसानियत का साथ निभाता है. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए विनय अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार को ये एहसास दिलाना कि वो अकेले नहीं हैं. यही तो असली राजनीति है. ये दौरा कोई प्रचार नहीं ये एक बेटा है जो एक शहीद परिवार का दुख बांटने चला है.”

वहीं आर्यन मौर्य नाम के अन्य एक्स यूजर ने लिखा सोशल मीडिया पर लिखा राहुल गांधी नेता विपक्ष होकर भी पीएम का काम कर रहे हैं.

इसी मुलाकात पर सोशल मीडिया यूजर बियान कुमार गुप्ता ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा, “ एक बात मान लेनी चाहिए कि राहुल गांधी गलत या सही,सफल या असफल राजनीतिज्ञ हो सकते हैं. परन्तु इनकी राजनीति सबसे अलग होगी, जैसे महात्मा गांधी अद्वितीय राजनीतिज्ञ थे वैसे ही राहुल गांधी अद्वितीय राजनीतिज्ञ होंगे. भविष्य में पठन पाठन का विषय बन जायेंगे, बशर्ते दस-पंद्रह साल जिंदा रह जायें.”

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस मुलाकात पर लिखा कि ये सिर्फ एक मुलाकात नहीं ये एक मजबूत संदेश है कि देश अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here