अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. जिस कारण भारत और अमेरिका के संबंधों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. हाल ही में ट्रंप ने भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी और भारत को रूस से तेल न खरीदने की नसीहत भी दी थी. एक तरफ ट्रंप भारत पर और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं वहीं अमेरिका पाकिस्तान में तेल भंडार खोजने के लिए डील की है.

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर 30 से अधिक बार सीजफायर करवाने की बात कह चुके हैं. ट्रंप ने तो भारत अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी बता दिया था. ट्रंप के लगातार भारत के मामलों में हस्तक्षेप और हाई टैरिफ को लेकर बयानबाजी पर विपक्ष खासकर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हैं. विपक्ष लगातार ट्रंप को लेकर पीएम मोदी से सफाई मांग रहा है. वहीं पीएम मोदी का ट्रंप को लेकर चुप्पी सवाल खड़े करता है.

बुधवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्रंप की धमकी पर पीएम मोदी की चुप्पी का कारण अमेरिका में अडानी के खिलाफ चल रही जांच को कारण बताया. राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट मे लिखा, “भारत के लोग कृपया समझें..प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं. इसका कारण अडानी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है. एक धमकी मोदी, AA (अडानी-अंबानी) और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों को उजागर करने की है. मोदी के हाथ बंधे हुए हैं.”

राहुल गांधी के एक्स पर पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा, “सेठ को बचाने के चक्कर में चौकीदार ने देश के स्वाभिमान को ताक पर रख दिया, कोई हिम्मतवाला स्वाभिमानी देशभक्त भारतीय होता तो छिछोरे ट्रम्प को उसकी भाषा में जवाब देता. हमारे वाले को तो डर लगता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here