भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी लगातार देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं. राहुल गांधी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर को विदेश नीति का फेलियर बताया. राहुल गांधी ने पिछले दिनों ट्वीट कर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान. भारतीय नौसेना हुए नुकसान को लेकर सवाल पूछा था.
दरअसल आपको बता दें कि विदेश मंत्री ने मीडिया से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान को जानकारी देने की बात की थी. जिसको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से बाद में सफाई आई थी. जिसके बाद से कांग्रेस ने विदेश मंत्री पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया था. विदेश मंत्री के इस बयान को राहुल गांधी ने अपराध बताया था. इसके बाद से ही वो लगातार सरकार पर हमलावर हैं.
आज यानी 23 मई 2025 को राहुल गांधी ने विदेश मंत्री को फिर से घेरा है. उन्होंने विदेश मंत्री को ‘JJ’ नाम से बुलाया है. लोग ‘जेजे’ की कई अर्थ निकाल रहे हैं. कुछ लोग इसका मतलब ’जयचंद जयशंकर’ तो कुछ लोग से ’जोकर जयशंकर’ का नाम से बुला रहे हैं. जयचंद को भारत में एक गद्दार की नजर से देखा जाता है. जयचंद 12वीं सदी में भारत का राजपूत राजा था जिसने विदेशी आक्रमणकारियों को देश पर हमले के लिए आमंत्रित किया था.
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एस जयशंकर के एक इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट करते हुए विदेश मंत्री पर तंज कसते हुए लिखा था ’इनकी जुबान क्यों लड़खड़ा रही है?. जिसके रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से 3 सवाल पूछा. उन्होंने लिखा, “क्या JJ बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच ’मध्यस्थता’ करने के लिए किसने कहा?“ आगे उन्होंने लिखा भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है.
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद भाजपा की ओर भी तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी से सवाल पर कहा, “राहुल गांधी के बयान का समर्थन पाकिस्तान में हो रहा है. राहुल गांधी आप तय कीजिए आप किसके साथ हैं? आप भारत के विपक्ष के नेता है या पाकिस्तान के निशान–ए–पाकिस्तान“. गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर सेना का मनोबल गिराने का भी आरोप लगाया.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने पेपर लीक करके जयचंद वाला काम किया है. उन्होंने JJ का मललब जयचंद जयशंकर बताया.