जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री पर करारा हमला बोला है. अक्सर अपने तल्ख तेवर के लिए चर्चा में रहने वाले सत्यपाल मलिक ने पहलगाम में हमले के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. हाल ही में द वायर को दिए इंटरव्यू में पहलगाम हमले और प्रधानमंत्री को लेकर अपनी बात रखी. इस इंटरव्यू में वे प्रधानमंत्री को हमलावार दिखे.
सोशल मीडिया पर उनके इंटरव्यू की लगभग 2 मिनट की क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के लिए प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए.
सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बहुत बेशर्मी कर रहे हैं लोगों को बहकाने की कोशिश करते हैं. इनको तो मुल्क से माफी मांगनी चाहिए थी. इतनी बड़ी इतना बड़ी सुरक्षा चूक है. वहां एक सिपाही नहीं था. जबकि वो कश्मीर का सबसे पापुलर जगह है. वहां 2 हजार आदमी लगभग हर वक्त रहते हैं. मुझे जो जानकारी मिली है उन्हें पूरी जानकारी थी. इनके पास इनपुट थे फिर भी इन्होंने कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की जगह बिहार में गए थे जहां चुनाव होने वाले हैं. प्रधानमंत्री की बेशर्मी की कोई लिमिट नहीं है ये कोई जनता की परवाह नहीं करते हैं. सोचते हैं चुनाव के वक्त मैनेज कर लेंगे. दो हफ्ते बीत गए पीएम मे कुछ किया नहीं है. पूरे देश में एक युद्ध का माहौल बना दिया है कि हम ये करेंगे वो करेंगे मीटिंग कर रहे हैं. कभी चीफ के साथ कर रहे हैं. कभी नेवल चीफ के साथ कर रहे हैं. कभी अजीत डोभाल के साथ कर रहे हैं. मैं आपको बता रहा हूं कुछ नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री खुद बहुत डरपोक आदमी हैं. प्रधानमंत्री में गुर्दा नहीं है. ये वार को भी बनाए रख सकते हैं न शुरू कर सकते हैं.
सत्यपाल मलिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर सरकार ले सवाल कर रहे हैं.
पत्रकार रणविजय सिंह इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसते हैं, “मुझसे सुना नहीं जा रहा है मोदी जी के बारे में. क्या हम सत्यपाल मलिक को जेल नहीं भेज सकते? प्लीज इस वीडियो को मत सुनिए. आप भी ये सुन नहीं पाएंगे, जो इसमें कहा गया है. इन पर FIR हो, जेल भेजा जाए.”
ट्विटर यूजर और पत्रकार दीपेश गुप्ता लिखते हैं, “पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा कि मोदी एक नंबर का बेशर्म आदमी हैं, आतंकी हमले पर इसको देश से माफी मांगनी चाहिए. मॉकड्रिल सिर्फ दिखावा हैं, नरेंद्र मोदी इतना ज्यादा डरपोक हैं कि ये कुछ नहीं करेगा.”
एक एक्स यूजर मोहित चौहान लिखते हैं, “सत्यपाल मलिक से बेहतर मोदी को कोई नहीं जानता और न ही उनका पर्दाफाश कर सकता है”