संसद में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर हो रही चर्चा के दौरान राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब दिया. अपने एक घंटे से ज्यादा लंबे भाषण में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर और नेहरू तक का जिक्र किया. लेकिन प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में मारे गए 22 परिवारों का जिक्र नहीं किया. जिस पर पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए PM मोदी के भाषण पर निराशा जाहिर की थी. उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का धन्यवाद भी किया था. 

ऐशान्या ने मीडिया से बात करते हुआ कहा  “प्रधानमंत्री ने आज विस्तार से सब कुछ बताया. पहलगाम हमले के तुरंत बाद विपक्ष ने सवाल किया कि सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है. फिर ऑपरेशन सिंदूर हुआ. जब ऑपरेशन रोक दिया गया, तो उन्होंने फिर सवाल करना शुरू कर दिया कि हम कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं. एक बात जिसका मुझे सबसे ज्यादा दुख है कि प्रधानमंत्री ने उन 26 लोगों के लिए कुछ नहीं बोला. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उन 26 पीड़ितों का ज़िक्र किया और मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन 26 लोगों का ज़िक्र करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया”

ऐशान्या द्वारा प्रधानमंत्री के भाषण पर निराशा जताने के बाद एक विशेष विचारधारा के से जुड़े लोगों ने ऐशान्या को टारगेट करना शुरू कर दिया है.

एक दक्षिणपंथी यूट्यूबर अजीत भारती ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम नरसंहार के मृतक शुभम की पत्नी कहती हैं, कि एक बात जिसका उन्हें सबसे ज़्यादा दुख है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा भाषण में उन 26 लोगों के लिए कुछ नहीं बोला, जबकि प्रियंका गांधी ने सबका नाम लिया. विशुद्ध झूठ. अपने मृतक पति पर तो राजनीति मत करो!”

Ocean jain नामक एक यूजर ने लिखा, “ANI इन दिनों कांग्रेस के लिए उम्मीदवार ढूंढने में जितनी मेहनत कर रहा है, उतनी तो कांग्रेस खुद नहीं कर रही.मोदी जी ने संसद में काफी कुछ कहा. हर चीज कर उनकी बदले के लिए की, Operation Sindoor कश्मीर में नहीं, किसी बॉलीवुड सेट पर चल रहा था इस मोहतरमा को कोई बताओ.”

https://x.com/ocjain4/status/1950428855136899299?s=19

उज्ज्वल मिश्रा नाम एक एक्स यूजर ने लिखा, “अपने पति की मृत्यु पर राजनीति करना बहुत शर्मनाक है, इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता. ऐशान्या यह बताना भूल गई कि जब पीएम कानपुर आए थे, तब उन्होंने उनसे और बाकी परिवार से भी मुलाकात की थी. और  OP SINDOOR क्यों हुआ, यह तो किसी को बताने की जरूरत नहीं है.”

https://x.com/ujjwalmishra26/status/1950453780170100844?s=19

प्रियंका सिंह नाम की एक एक्स यूजर ने शुभम को पत्नी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने संसद में सभी 26 श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी, ये रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन ऐशान्या द्विवेदी ने अपने शहीद पति की चिता ठंडी होने से पहले ही कांग्रेस की थाली में राजनीति परोस दी. जो पत्नी अपने पति की शहादत को भी कांग्रेस की प्रचार स्क्रिप्ट बना दे, उससे बड़ा अपमान शहीद का और क्या होगा? शर्म करो ऐशान्या, ये देश सब देख रहा है.”

https://x.com/priyanka_news24/status/1950436200004931984?s=19

Art Vandelay नाम के एक एक्स यूजर ने ऐशान्या अभद्र टिप्पणी करते हुआ कहा, ’दो ही कारण हैं ऐसे नीच व्यवहार के, पहला तो जीवन भर सामान्य जिंदगी जी हो और फिर अचानक से लाइमलाइट मिल जाए, हर हफ्ते मीडिया में बयान चले तो व्यक्ति बौरा जाता है, और दूसरा की अवसरवादी है, पति की मौत पर करियर बनाना है, ‘मैने पति खोया है, जो चाहे बोलो, कोई प्रश्न नहीं करेगा’

https://x.com/RSD270/status/1950459095472804213?s=19

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here