पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पाकिस्तान के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया. जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया. लेकिन पाकिस्तान की सेना इन कायराना हरकतों से बाज नहीं आज रही है है. एक तरफ पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है वहीं दूसरी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं.
पाकिस्तान की स्थिति किसी भिखारी की तरह हो गई है. भारत से जंग लड़ने के लिए पाकिस्तान के पास पैसे नहीं है. पाकिस्तान खुलेआम दुनिया के सामने भीख मांग ली. जिस कारण पाकिस्तान की पूरी दुनिया में बेइज्जती हो गई. आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें लिखा, “पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा किए हुए भारी नुकसान के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक उधार की अपील की है. बढ़ते युद्ध और शेयर बाजारों में गिरावट के बीच, हम अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का अनुरोध करते हैं. देश से दृढ़ रहने का आग्रह करते हैं.
पाकिस्तान द्वारा इस पर पोस्ट दुनिया भर में उसकी खूब फजीहत हुई. लेकिन बाद में पाकिस्तान सरकार ने कहा कि हमारे एक्स अकाउंट को हैक करके ये पोस्ट की गई है. आपको बता दें कि ये पोस्ट उस वक्त आया है जब IMF की बैठक होने वाली है. पाकिस्तान को IMF द्वारा कर्ज की किस्त न मिलने की हालात में पाकिस्तान दिवालिया हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव बाद से लगातार पाकिस्तान शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. कराची एक्सचेंज नेपाल स्टॉक से भी अधिक नीचे जा चुका है.
पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन द्वारा की गई पोस्ट को कोट करते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “कटोरा लेकर भीख माँगो किरकिरी हो तो कह दो, फेक न्यूज़ है, यह चले हैं हमसे लड़ने?!? पाकिस्तान सुधर जाओ- कंगाल कहीं के”