प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के मुद्दे पर गुरुवार को एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया था. इस प्रदेशव्यापी बंद में बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दल शामिल हुए.

NDA द्वारा बुलाए गए बंद की वजह से आम लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने खूब हुड़दंग मचाया. बिहार बंद के के दौरान कई सारी ऐसी तस्वीर और वीडियो देखने को मिला जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के साथ उनकी और मारपीट की. इन वायरल वीडियो में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गुंडई को साफ-साफ देखा जा सकता है.

बिहार बंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता एंबुलेंस में बैठी एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने से रोक रहे हैं.  जिस पर पत्रकार उनसे सवाल करते हैं कि गर्भवती महिला को क्यों नहीं जाने याद आ रहा है तब भाजपा कार्यकर्ता पत्रकार से ही बहस करने लगते हैं.

https://x.com/Niteshshukla51/status/1963502822655414442?s=19

इसी तरह एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां पर भाजपा कार्यकर्ता पत्रकार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.

https://x.com/sshaktisinghydv/status/1963506512938295433?s=19

बिहार बंद यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर भाजपा कार्यकर्ता एक बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का देकर साइकिल से गिरा देते हैं.

https://x.com/RJDforIndia/status/1963492429019189670?s=19

महिला शिक्षिका के साथ बदसलूकी 

बेशर्मी की हद तब हो गई  जब स्कूल जा रही है महिला शिक्षा को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घसीट कर उनके साथ बदसुलूकी की. महिला को कई भाजपा कार्यकर्ताओं घेर जबरदस्ती के जाते दिखे.

https://x.com/RJDforIndia/status/1963476524247417092?s=19

इस वीडियो को शेयर करते हुए राष्ट्रीय जनता पार्टी राजद में एक्स पर लिखा, “मोदी के गुंडों ने एक महिला शिक्षिका को स्कूल जाने से रोक कर उनके साथ बदतमीजी, हाथापाई और शोषण किया. मोदी जी ये भी किसी की माँ-बहन और पत्नी है. खैर! पत्नी का दर्द तो आप जानते ही नहीं!“

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here