ऑपरेशन सिंदूर और भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भाजपा नेताओं के एक के बाद एक विवादित बयान आ रहे हैं. भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बताने के लिए पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. वहीं मध्य प्रदेश में सेना को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाज थम नहीं रही है. हाल में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के आतंकवादियों की बहन बता दिया था जिसके बाद पूरे देश में काफी हंगामा हुआ था और उनके ऊपर एफआईआर भी हुई थी.

विजय शाह का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर एक और बयान दे दिया जिसको लेकर भी काफी हंगामा हो रहा है. जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान देश और सेना को पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक बता दिया था.

अब मध्य प्रदेश के एक और बीजेपी विधायक का बयान आया है. जिसके बाद विपक्षी नेता और लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी को खूब ट्रोल कर रहे हैं. मनगवां से बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाल के सीजफायर में युनाइटेड नेशन (UN) को बताया है. 29 सेकंड इस वायरल क्लिप में वह इतिहास का भी जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके खूब ट्रोल कर रहे हैं.

आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा, “1973 और 1963 की जो लड़ाई लड़ी और पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाने का काम किया है. मैं तो ये बात कहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था पाकिस्तान तबाह कर दिया जाता अगर कहीं युनाइटेड नेशन द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता. सीजफायर अगर ना होता तो मैं समझता हूं मोदी जी ने जो बात कही थी बहुत ही जल्द करारा जवाब दिया जाएगा.”

विधायक जी के वक्तव्य से पता चलता है कि उन्हें न केवल वर्तमान में हो रहे घटनाक्रम की जानकारी का अभाव है बल्कि उन्हें इतिहास का भी ज्ञान नहीं हैं. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1963 और 1973 में बल्कि 1962 और 1971 में हुई थी. जिस कारण भी इनको खूब ट्रोल किया जा रहा है.

पत्रकार विजय प्रताप सिंह बघेल ने लिखा, “मनगवां से बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति बोले- नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता.“

कांग्रेस नेता ये मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अभय तिवारी ने ने विधायक की आलोचना करते है और PM मोदी से सवाल लिखा विधायक के बयान पर ट्विटर पर लिखा, “बीजेपी नेताओं की बदज़ुबानी जारी. मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब रीवा जिले की मनगवां विधानसभा से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति सेना के शौर्य को नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम बता रहे हैं. बीजेपी कहती है कि पाकिस्तान ने सीज फायर का प्रस्ताव रखा, बीजेपी के विधायक बताते हैं कि सीज फायर का किसी तीसरे देश से आदेश आया। आखिर सच्चाई क्या है? मोदी जी, आपके झूठ को आपके ही विधायक बेनकाब कर रहे हैं ? अब देश समझ चुका है कि नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के सामने कायरता दिखाते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है. मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति बता रहे हैं कि यूनाइटेड नेशन के आदेश पर सीजफायर हुआ.

एक और कांग्रेस नेता ने PC शर्मा ने लिखा, “सच कौन बोल रहा है झूठ कौन बोल रहा है भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी आपस में तय करलें. इसलिए तो हम और हमारे नेता बार बार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.”

एक ट्विटर यूजर रूपेश मिश्रा ने लिखा, “मप्र की सियासत में इन दिनों बड़ी फिसलन है. भाजपा के एक और विधायक ने उड़ेला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ज्ञान. नरेंद्र प्रजापति बोले- यूनाइटेड नेशन के आदेश के बाद हुआ सीजफायर.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here