दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ओबीसी के सेल की ओर आयोजित किए गए ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर करारा हमला बोला है. इस सम्मेलन में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर सामाजिक न्याय के मुद्दे पर भागने और पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाया. खरगे ने कहा कि हमें अधिकारों के लिए लड़ने की जरूरत है क्योंकि अधिकार मांगने से नहीं दिया जाएगा.
इस महा सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को झूठों का सरदार तक बता दिया. खरगे ने कहा, “नरेंद्र मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं. झूठ बोलना ही उनका काम है. हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया. विदेश से काला धन लाने का वादा किया. सबको 15-15 लाख, किसानों को MSP दूंगा, बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ाने का वादा किया. लेकिन यह झूठ है. नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ बोलते हैं. इसलिए हमें लोगों को समझाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश, समाज का भला नहीं कर सकते.”
खरगे ने OBC वर्ग के अधिकारों के मुद्दे पर कहा, “OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे. मोदी जी खुद को OBC बोलते हैं, पहले वो अपर कास्ट में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्युनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया. फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की OBC के लोगों के बीच बोलते हैं कि ‘भाइयों-बहनों मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है’ लेकिन अब वो सबको सता रहे हैं, और अब ये नहीं चलेगा”
इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “देश में दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कुल मिलाकर करीब 90% है. लेकिन जब बजट बनने के बाद हलवा बांटा जा रहा था, तो वहां 90% की आबादी का कोई नहीं था. देश की 90% की आबादी ही प्रोडक्टिव फ़ोर्स है. हलवा बनाने वाले लोग आप हैं, लेकिन हलवा वो खा रहे हैं. हम ये नहीं कह रहे कि वो हलवा न खाएं, लेकिन कम से कम आपको भी तो मिले.”
उन्होंने आगे कहा, “आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला. जातिगत जनगणना तो पहला कदम है, मेरा लक्ष्य है कि आपके काम को हिंदुस्तान में सम्मान और भागीदारी मिले.”
कांग्रेस OBC विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल ने कहा, “राहुल जी को देश के किसी व्यक्ति के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं है। हमारा संकल्प है कि जब तक हम देश के SC, ST, OBC वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में शामिल नहीं कर लेंगे, तब तक हमारी लड़ाई नहीं रुकेगी.”
डॉ. अनिल पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “नरेंद्र मोदी कहते थे कि जातिगत जनगणना की बात करने वाले अर्बन नक्सल की सोच रखते हैं, लेकिन न्याय योद्धा राहुल गांधी जी ने सरकार पर ऐसा दबाव बनाया कि नरेंद्र मोदी को झुकना पड़ा. हमारी इस लड़ाई में हमारे बब्बर शेरों ने साथ दिया और हम लगातार अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.”