राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य और प्रसिद्ध कवि व पूर्व आम आदमी पार्टी नेता डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा ने 1 सितंबर 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. डॉ. मंजू शर्मा ने यह इस्तीफा राजस्थान हाई कोर्ट की 2021 की पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में आयोग के सदस्यों पर कोर्ट के द्वारा गई सख्त टिप्पणियों के बाद दिया है. डॉ. मंजू शर्मा के इस्तीफे के बाद से लोग इस मामले पर सियासत तेज हो गई है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि राजस्थान में 2021 की पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा जिसमें 859 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी जिसमें फर्जीवाडे़ के खूब आरोप लगे थे. जिसे हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ने 28 अगस्त 2025 को रद्द कर दिया था.
कोर्ट ने लगाई जमकर फटकार
इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोर्ट RPSC के कुछ सदस्यों को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि प्रत्यक्ष रूप से या जानकारी होने के बावजूद पेपर लीक और साक्षात्कार प्रक्रिया में अनियमितताओं को बढ़ावा दिया. कोर्ट ने RPSC के अध्यक्ष संजय श्रोतिवा और सदस्यों बाबूलाल कटारा, रामूराम रैका, मंजू शर्मा, संगीता आर्या और जसवंत राठी के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां करते हुए इसे कोर्ट ने इसे ‘संस्थागत भ्रष्टाचार’ बताया था.
कौन हैं मंजू शर्मा?
डॉ. मंजू शर्मा अजमेर की रहने वाली हैं और राजस्थान विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट हैं. RPSC में नियुक्ति से पहले वे भरतपुर के सरकारी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं. उनका नाम इसलिए भी चर्चा में है कि वह पूर्व राजनेता और लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास की पत्नी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. मंजू शर्मा ने RPSC को भी ईमेल के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. वहीं मंजू शर्मा के इस्तीफे ने राजस्थान की राजनीति में चर्चा के विषय बना हुआ है. सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.