महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए लाई गई लाडकी बहिन योजना में एक बड़ी धांधली सामने आई है. 26 लाख से ज्यादा लोगों ने इस योजना का फर्जी तरीके से लाभ उठाया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस योजना का लाभ 14 हजार से अधिक पुरुषों ने उठाया है.

इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत सभी पात्र आवेदकों की पहचान हेतु सरकार के सभी विभागों से जानकारी माँगी थी. तदनुसार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जानकारी प्रस्तुत की है कि लगभग 26.34 लाख लाभार्थी अपात्र होने के बावजूद लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रहे हैं.”

https://x.com/iAditiTatkare/status/1949152776522473596

14 हजार पुरुषों ने उठाया लाभ

महिला एवं बाल विकास मंत्री आगे लिखा कि कुछ लाभार्थी एक से अधिक योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, कुछ परिवारों में दो से अधिक लाभार्थी हैं, और कुछ स्थानों पर पुरुषों ने आवेदन किया है. इस जानकारी के आधार पर, इन 26.34 लाख आवेदकों का लाभ जून 2025 से अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. जिन 26.34 लाख लाभार्थियों का लाभ अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है, उनकी जानकारी संबंधित जिला कलेक्टरों द्वारा सत्यापित की जाएगी और जो लाभार्थी पात्र हैं, उनका लाभ सरकार द्वारा पुनः शुरू किया जाएगा. आपको बता दें इस योजना के नाम पर 14298 पुरुष लाभ उठा रहे थे.

कार्रवाई की कही बात

अदिति तटकरे ने कहा कि सरकार को गुमराह करने वाले और गलत तरीके से लाभ लेने वाले फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करने के लिए इस बारे में माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्रजी फडणवीस, उपमुख्यमंत्री श्री एकनाथजी शिंदे साहेब, उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार के साथ चर्चा करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.

क्या है लाडकी बहिन योजना?

लाडकी बहिन योजना योजना की शुरुआत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने इधर 2024 में विधानसभा चुनाव से ठीक की थी. इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली महिलाओं के 21 से अधिक और 65 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के खाते में सीधे 1500 रुपए मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इस योजना के तहत अपात्र पुरुष लाभार्थियों से धन वसूली की जाएगी और सहयोग न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विपक्ष ने पूछे सवाल

इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट उदय भानु चिब ने सवाल पूछते हुए लिखा, “महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहन योजना’ में 14,000 से ज्यादा पुरुषों ने फर्जीवाड़ा करके महिलाओं का हक़ छीन लिया, और सरकार देखती रही! क्या BJP की सत्ता की भूख इतनी बड़ी है कि योजनाओं को सिर्फ़ चुनावी हथियार बना दिया जाए? 21 करोड़ की लूट, महिलाओं के नाम पर… जवाब कौन देगा?”

https://x.com/UdayBhanuIYC/status/1949470141550628954

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here