मध्यप्रदेश में बीजेपी मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बीजेपी के एक उपमुख्यमंत्री ने सेना को विवादस्पद बयान देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया. मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने द्वारा सेना को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद तमाम विपक्षी नेता और लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान सेना को लेकर उनका विवादित बयान आया. उनके बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है . विवादित बयान में देवड़ा ने पूरे देश और सेना को पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक बताया. उन्होंने कहा, “पूरा देश, सेना और सैनिक पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. उन्होंने पाकिस्तान को जो जवाब दिया है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है.”

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा  के बयान को सेना का घोर अपमान बताते हुए X (एक्स) पर लिखा, “यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है. माफ़ी से काम नहीं चलेगा? इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा- ‘मोदी जी घटिया, यह बेहद घटिया घिनौनी सोच है’

आप सांसद संजय सिंह ने उप मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए उनके बयान को कोट करते हुए लिखा, “ये बयान मध्यप्रदेश BJP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का है. BJP के नेता लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, लेकिन मोदी जी ख़ामोश हैं. भारतीय सेना का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान.”

आम आदमी पार्टी ने जगदीश देवड़ा के बयान की आलोचना करते है लिखा,  “मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को लेकर दिया घटिया बयान. ये बयान दर्शाता है कि भाजपा के दिल में भारतीय सेना के प्रति कोई सम्मान नहीं है. इस घटिया बयान के लिए जगदीश देवड़ा पर जितनी कठोर कार्रवाई हो उतनी कम है.

पत्रकार दयाशंकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री के बयान को कोट करते हुए लिखा, ‘पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं!’ अब MP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का शर्मनाक बयान. अब जगदीश देवड़ा को हटाने की बात मत कीजिएगा. BJP में सारे बयान पूछकर दिए और डिलीट किए जाते हैं.“

एक ट्विटर यूजर कृष्ण कांत ने जगदीश देवड़ा के बयान को कोट करते हुए लिखा, मध्य प्रदेश भाजपा के मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया सेना का अपमान भाजपा पूरे देश को शर्मिंदगी और अपमान की गर्त में धकेल रही है.

एक ट्विटर यूजर अपूर्व ने लिखा, “एमपी के सारे मंत्री बेलगाम हो गए है विजय शाह के बाद डिप्टी CM जगदीश देवड़ा देश की सेना को PM मोदी के चरणों में नतमस्तक बता रहे हैं“

उनके इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की खूब आलोचना हो रही है. विपक्ष उनके बयान सेना का अपमान बता रहा है. बहुत से लोग उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here