पाकिस्तान के साथ चल रही टेंशन के बीच अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है. अक्सर दूसरों को ट्रोल करने वाली कंगना रनौत आज खुद ट्रोल हो रही हैं. लोग उन्हें ’देशद्रोही’ बता रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान के कई सारे टीवी चैनलों और पाकिस्तानी टीवी शो को भारत में बैन किया जा चुका है. वहीं भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया एक रील शेयर की जिसके बैकग्राउंड में पाकिस्तानी गाना चल रहा है. जिस कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है.
इस रील में वो मोर के साथ डांस करते हुए, आम के पेड़ के पत्ते तोड़ते हुए और कई सारी पोज देती हुई नजर आ रही हैं. रील शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है वह है जिंदगी. उम्मीद करती हूं सिर्फ जिएंगे नहीं बल्कि जिंदा और जिंदा दिल भी रहेंगे.”
उनके द्वारा इस रील को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गई जिसके बाद लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर तन्मय ने उनकी इस रील को शर्मनाक बताते हुए लिखा, ’बेशर्म भाजपा की कंगना’ लगता है वो किसी पाकिस्तानी धुन पर नाच रही हैं. पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या, पुंछ में 15 निर्दोष नागरिकों और पांच सैनिकों के शहीद होने के बाद भाजपा सांसद डांस रील पोस्ट कर रहे हैं. बेशर्मी की सारी हदें पार हो गई है.
एक ट्विटर यूजर भंवरसिंह राजपुरोहित में उनकी वीडियो को शेयर करते तंज कसते हुए लिखा, “कोई कंगना ऐसे ही नहीं बन जाता है? उसके लिए साहेब की राजनीति के सारे गुर सीखने पड़ते है?”
एक सोशल मीडिया यूजर अनम ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “इसको पाकिस्तान से इतनी नफरत है और ये पाकिस्तानी गाने बैकग्राउंड में बजा रही हैं.“
एक सोशल मीडिया यूजर ने im_nomi_offical ने लिखा “देशी द्रोही, पाकिस्तानी सॉन्ग“
एक अन्य m3hv1h नाम के सोशल मीडिया यूजर ने पूछा,“पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया हुआ है?“
आफरीन नाम की सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तानी गाने को यूज करने पर इसे शहीदों का अपमान बताया, यूजर ने आगे लिखा, “पाकिस्तानी गाने पर ठुमके लगाना देश के शहीदों का अपमान है. जब कंगना को मंडी में भाव अच्छे नहीं मिले तो जयपुर के रामबाग पैलेस में मोरनी बनकर पाकिस्तानी गाने पर ठुमके लगाने लगी.”