केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 29 वर्षीय बेटे महाआर्यमन सिंधिया के मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया. 2 सितंबर को MPCA की सालाना मीटिंग में उन्हें अध्यक्ष नियक्त किया गया. सिंधिया के बेटे को MPCA का अध्यक्ष बनने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही. आपको बता दें कि महाआर्यमन इस पद बैठने वाले सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. उनके उनके पिता ज्योतिरादित्य और दादा माधवराव सिंधिया और लंबे समय तक इस MPCA के अध्यक्ष रह चुके हैं.
आपको बता दें की MPCA की स्थापना 1957 में सिंधिया परिवार द्वारा की गई थी और तब से इस संगठन पर उनका दबदबा रहा है. महाआर्यमन का निर्विरोध MPCA में सिंधिया परिवार के वर्चस्व को दिखाता है. साथ महाआर्यमन सिंधिया का निर्विरोध चुना जाना इस पूरी प्रकिया पर की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. इसे परिवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति पर पीएम मोदी और बीजेपी से सवाल करते हुए उनकी जमकर आलोचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन का नेतृत्व पक्का हो गया है! ये आमद नरेन्द्र जी के वंशवाद विरोध के बावजूद हुई है! क्या बीजेपी बताएगी परिवारवाद कौन फैला रहा है?”
https://x.com/jitupatwari/status/1962856235557851260
पत्रकार सौरभ ने एक्स पर लिखा, “दादा के बाद बेटा और बेटे के बाद पोते महाआर्यमन सिंधिया को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का अध्यक्ष बना दिया गया है. गाय की रक्षा के लिए आम लोगों के बच्चे हैं और बड़े-बड़े पदों के लिए यही लोग हैं…पता नहीं लोग समझ क्यों नहीं पा रहे हैं.”
https://x.com/sauravyadav1133/status/1962788954631184471
डॉ. शीतल यादव नाम की एक एक्स यूजर इस मुद्दे पर लिखा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बन गए है. जिन्होंने जीवन में कभी हाथ में बल्ला नहीं थामा. अब वो मध्य प्रदेश के लाखों क्रिकेट खेलने वाले मेहनती बच्चों का भविष्य तय करेंगे.”
https://x.com/Sheetal2242/status/1962817059844440406