दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट इंडिगो फ्लाइट 6E2142 की 21 मई 2025 को ओलावृष्टि के कारण भीषण टर्बुलेंस (हवा में झटकों ) की चपेट में आ गई थी. जिस कारण पायलट ने टर्बुलेंस से बचने के लिए कुछ समय के लिए पाकिस्तान से उसके एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. जिसको इजाजत देने से पाकिस्तान ने मना कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इंडिगो फ्लाइट अमृतसर से गुजर रही थी तब पायलट को टर्बुलेंस महसूस हुआ. जिसके कारण पायलट ने लाहौर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल( ATC) से संपर्क साथ खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के एयर स्पेस में घुसने की इजाजत मांगी जिसको लाहौर एटीएस ने देने से मना कर दिया. जिस कारण फ्लाइट को श्रीनगर की ओर आगे बढ़ना पड़ा था.
टर्बुलेंस की चपेट में आने के कारण फ्लाइट क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस प्लेन में 227 यात्री सवार थे. टर्बुलेंस की चपेट में आने से के बाद फ्लाइट अनियंत्रित होने लगी थी. जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर एटीसी से संपर्क कर लोगों प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग करवाई. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्लाइट का अगला हिस्सा टूट गया था. फ्लाइट के लैंड होने के पहले और बाद में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोगों के चीख-पुकार और डर साफ देखा जा सकता है. लोगों जान बचाने की दुआ करते नजर आए. बच्चों के रोने की आवाज साफ सुन सकते हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. 24 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया था. इस पूरी घटना के बाद इंडिगो ने बयान जारी कर सभी यात्रियों के सुरक्षित होने का दावा किया. वहीं पाकिस्तान की इस हरकत सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा.
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों लिखा.वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़ LOC के पार से एक और चौंकाने वाली खबर कल दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट के लिए आपातकालीन स्थिति में ओलावृष्टि से बचने के लिए पाकिस्तान ने इंडिगो पायलट के अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. 227 यात्रियों की जान दांव पर लगी थी!
ट्विटर यूजर रणविजय सिंह ने फ्लाइट की क्षतिग्रस्त तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये तस्वीर आपने देखी होगी. इंडिगो का हवाई जहाज है जो दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था. तूफान में फंसने से पहले पायलट ने पाकिस्तान के एयरस्पेस में जाने की इजाजत मांगी. पाकिस्तान ने साफ इनकार कर दिया, ये जानते हुए कि ये यात्री विमान है. अमेरिका से डरकर सीजफायर नहीं करना चाहिए था.”
वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इस पूरे मामले पर लिखा “उस पाकिस्तान से मानवता क्या उम्मीद की जाए जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब वो भारत पर हमले कर रहा था, भारत के जवाबी हमलों से बचने के लिए अपने यात्री विमान को ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था“
तनु बालियान की नाम की टूटे यूज़र ने पाकिस्तान को कोसते हुए कहा, “पाकिस्तान जैसा नीच मैंने नहीं देखा. आपको याद होगा की दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट ओलावृष्टि की वजह से भीषण टर्बुलेंस की चपेट में आ गई थी इस दौरान पायलट ने पाकिस्तान से उसका एयरबेस इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी । लेकिन पाकिस्तान ने मना कर दिया था. अब आप खुद अंदाजा लगा लीजिए की कितना नीच और बेरहम है पाकिस्तान फ्लाइट में 277 लोग सवार थे. चिल्ला रहे थे लेकिन पाकिस्तान को तरस नहीं आया.”