लंदन के केनिंग्टन ओवल में 4 अगस्त को 2025 खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच को टेस्ट क्रिकेट के सबसे रोमांचक मैचों में गिना जाएगा. पूर 5 दिन चले इस उतार-चढ़ाव से भरे इस रोमांचक मैच में जहां कभी भारत का तो कभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा. मैच इतना रोमांचकारी था कि हर ओवर के खत्म होने के दर्शकों की तेज होने लगी थी.
एक समय जब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यह मैच आसानी से जीत लेगा और भारत के लिए जीत की उम्मीद कम होती जा रही थी. लेकिन पांचवे दिन भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज की अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच मात्र 6 रन जीत गया. इतिहास रच दिया.
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. ओवल में सिराज ने ऐसी जबरदस्त गेंदबाजी की जिसकी वजह से 140 करोड़ भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो गयी. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए और और मैन ऑफ द मैच रहे.
रोमांच से भरपूर मैच
भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में खेलने के बाद 374 रनों का लक्ष्य दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे और उन्हें जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत थी. मैच के पांचवें दिन ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड यह मैच आसानी से जीत जाएगा. लेकिन भारत की धारदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पारी 85.1 ओवर में 367 रनों पर सिमट गई. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की.
सिराज का चला जादू
सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी में रफ्तार, स्विंग और ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने न दिया. और एक के बाद एक विकेट चटकाकर मैच भारत के नाम कर दिया. इसी प्रदर्शन के साथ सिराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 विकेट पूरे किए. इस सीरीज कुल 23 विकेट लिए और सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
मैच का संक्षिप्त स्कोर
भारत पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 223 था तो दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड से पहली पारी में 247 और दूसरी पारी में 367 रन बनाए.
सोशल मीडिया हो रहे ट्रेंड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई. सिराज का विशेष उल्लेख, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. उनके लिए बेहद खुश हूँ.“
https://x.com/imVkohli/status/1952359298870202416?s=19
पत्रकार अनिल यादव ने एक्स पर सिराज की तारीफ करते हुए लिखा, “DSP सिराज अब नेशनल हीरो हैं.“
https://x.com/AnilYadavmedia1/status/1952332082900004960?s=19
जैकी यादव नाम के एक एक्स यूजर ने सिराज की तारीफ करते हुआ लिखा
नाम: मोहम्मद सिराज
काम: विरोधियों को धूल चटाना
हालिया रेलाई: इंग्लैंड की
क्वॉलिटी: अव्वल दर्जे की
टैलेंट: कूट कूटकर भरा है
https://x.com/JaikyYadav16/status/1952331518207983812?s=19
पत्रकार सौरभ त्रिपाठी ने सिराज की तारीफ करते हुआ लिखा, “जियो DSP सिराज. इस बंदे को इस बार वो पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए. जो बुमराह के रहते अधूरा रह जाता है.”
https://x.com/Saurabh_LT/status/1952327481148764408?s=1
दीपेश पटेल नाम के एक एक्स यूजर ने कहा, “समय बदलता जरूर है! कल इसी सिराज को मीडिया ने विलेन तक बना दिया था और अब आज तारीफों में कसीदे पढ़े जाएंगे. धैर्य सबसे मूल्यवान है खैर बधाइयां बधाइयां.”
https://x.com/Deepeshpatel87/status/1952335899695431707?s=19