सोमवार से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत INDIA गठबंधन के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. INDIA गठबंधन के नेताओं ने यह प्रदर्शन बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में किया. विपक्षी दलों के नेताओं ने SIR के विरोध में सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की, जिसके हंगामा बढ़ता देख सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
सदन को स्थगित किए जाने के बाद संसद के मकर द्वार पर विपक्षी दलों के नेताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजद नेत्री मीसा भारती समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
विपक्षी सांसदों ने विरोध के दौरान ‘लोकतंत्र की हत्या है SIR’ ‘SIR मतदाता को मत तोड़ो’ ‘SIR की जिद छोड़ो’ ‘SIR छोड़ो’ जैसे पोस्टर दिखाकर अपना विरोध किया. विपक्षी सांसदों ने ‘SIR पर होश में आओ’ ‘छोड़-छोड़ गद्दी छोड़’ और ‘वोटबंदी बंद करो’ जैसे नारे भी लगाए.
कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी ने SIR को लोकतंत्र का कत्ल बताया. प्रियंका गांधी ने कहा, “SIR की प्रक्रिया लोकतंत्र का कत्ल है, इसलिए हम बार-बार बोल रहे हैं कि ये एकदम गलत है”
कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने SIR के मुद्दे पर कहा, “ये मुद्दा सिर्फ SIR का नहीं, भारत के लोकतंत्र का है. हमने महाराष्ट्र में देखा कि चुनाव से पहले वहां एक करोड़ मतदाताओं को जोड़ा गया, उन्होंने सिर्फ BJP को वोट दिया. यह लोकतंत्र की हत्या है, हम सदन में इस बारे में बात करना चाहते हैं, लेकिन सरकार तैयार नहीं है. जब भी हम कोशिश करते हैं, सदन स्थगित हो जाता है.”
संसद में विरोध प्रदर्शन से पहले INDIA गठबंधन के नेताओं ने बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही SIR के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने पर जोर दिया गया. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस बैठक संबंधित कुछ तस्वीरों को शेयर कर यह बताया कि विपक्ष किन मुद्दों को संसद में उठाएगा. जिसमें पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, युद्ध विराम व ट्रेड को लेकर ट्रंप के बयान, बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोटबंदी, विदेश नीति का विषय (पाक, चीन, गाजा), डिलिमिटेशन का मुद्दा, देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार का मुद्दा, अहमदाबाद प्लेन हादसा, मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दे उठाने वाला है.