पूर्ण राज्य की मांग लेकर लेह में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में लेह पुलिस ने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने को गिरफ्तार कर लिया है. वांगचुक को लेह पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया है. सरकार ने लेह में हुई हिंसा को लिए सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया था. वांगचुक की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी.

घटनाक्रम हिंसा कैसे भड़की?

लद्दाख में को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर 10 सितंबर को सोनम वांगचुक ने 15 दिनों का अनशन शुरू किया था लेकिन 24 सितंबर को विरोध मार्च के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई. जिसमें प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय भाजपा कार्यालय के अलावा सरकारी वाहनों को आग लगा दी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक घायल हो गए थे. 

मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा

सोनम वांगचुक ने लेह में हुई के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. उन्होंने एक बयान में कहा था कि मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. गिरफ्तारी से पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरा जेल में होना मेरे बाहर होने से ज्यादा लोगों को जगाएगा.

कौन हैं सोनम वांगचुक?

सोनम वांगचुक लद्दाख के प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता और शिक्षाविद् हैं. जिन्हें 2018 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला. आमिर खान अभिनीत चर्चित फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ उनसे प्रेरणा लेकर बनाई गई थी. 2019 में लद्दाख के बाद से ही वह लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं.

गिरफ्तारी पर विपक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार की जमकर आलोचनी की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “रावण का भी अंत हुआ था. कंस का भी अंत हुआ था. हिटलर और मुसोलिनी का भी अंत हुआ था और आज उन सब लोगों से लोग नफ़रत करते हैं. आज हमारे देश में तानाशाही चरम पर है. तानाशाही और अहंकार करने वालों का अंत बहुत बुरा होता है.”

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1971524475087929372

वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर मिश्रा ने लिखा, “यह सरकार शांति वार्ता को विफल करने वाली सरकार है. मणिपुर से लद्दाख,जम्मू- कश्मीर तक जनता को सुनने में यक़ीन ख़त्म हो गया है. चुनी हुई सरकार पर ‘कारिंदा’ थोपा जा रहा है. सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया जा चुका है. वांगचुक लंबे समय से शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. वांगचुक से बातचीत की जगह उनको देशद्रोही साबित करने में जुटा सरकार का प्रचार तंत्र देश भर में नागरिकों के बीच अविश्वास पैदा करने का काम कर रहा है.”

https://x.com/DayashankarMi/status/1971565203742748782

सोनम की गिरफ्तारी पर पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार ने लिखा, “सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करके सरकार ने क्या साबित किया है. यही कि एक सामान्य कार्यकर्ता से ये सरकार कितना डरती है. साथ ही वह पूरे देश को डराकर भी रखना चाहती है ताकि कोई उसके ख़िलाफ़ ज़ुबान न खोलने पाए.” 

https://x.com/mukeshbudharwi/status/1971530470266671126

सोनम वांगचुक की गिरफ्तार पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा, “सोनम वांगचुक ने वही तो मांगा जो देने का वादा किया गया था. सवाल पूछने और अपना हक़ मांगने वाला हर इंसान इन वोट चोरों की आँख में चुभ रहा है. जो वोट चोरों के खिलाफ बोलेगा उसे ये लोग देशद्रोही बोलेंगे.इस सरकार को पढ़े-लिखे लोगों से इतनी दिक्कत क्यों है?”

https://x.com/nehafolksinger/status/1971552871411020228

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here