सावन के पवित्र महीने में लाखों शिव भक्त कावड़ लेकर जाते हैं. यूपी में इन दिनों कांवड़िए अपनी शिव भक्ति के कारण नहीं जबकि हंगामा, पथराव, मारपीट के कारण चर्चा में है. कांवड़ियों द्वारा कभी किसी रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ करना, कभी किसी सड़क चलते राहगीर से मार–पीट करना आम बात हो गई है.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से आया है सोमवार को कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर डंडों से हमला तक कर दिया और बैरिकेड्स तोड़कर आग लगा दी. कांवड़ियों ने बस्ती–लखनऊ फोरलेन नेशनल हाईवे पर जमकर बवाल काटा. कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि गैर समुदाय के युवक ने कथित तौर पर राम मंदिर पर टिप्पणी करके भागने लगा जिसके बाद उनका गुस्सा बढ़ गया जिसके बाद कांवड़ियों ने आरोपी को दौड़ाया तो वह पुलिस बूथ में घुस गया. जिसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस बूथ को घेर लिया, और पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर लाठियां बरसाई, तोड़फोड़ और आगजनी की. कांवड़ियों के हमले में कई पुलिस वाले भी चोटिल हो गए हैं.
पुलिस द्वारा कांवड़ियों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने इस मामले पर स्टेटमेंट जारी कर कहा कि सभी कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया, सभी कांवड़िये शांतिपूर्वक अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं. शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है. कांवड़ियों द्वारा की गई गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग योगी सरकार से सवाल कर रहे हैं.