भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. देश के मीडिया चैनल्स इस पर लगातार अपडेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया चैनल्स अपनी कवरेज में हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए एयर सायरन का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी कर रहे हैं. अब मीडिया द्वारा बजाए जा रहे इंन सायरनों पर रोक लगा दी गई है. गृह मंत्रालय ने इस मामले को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे है हालातों की जानकारी देने वाले किसी भी खबर में इस तरह के सायरन बजाने से रोक दिया गया है.
न्यूज चैनल्स लगातार इस तरह के सायरन बजा-बजा कर लोगों के बीच इस सायरन की संवेदनशीलता कम कर रहे हैं.
मीडिया चैनलों की ये एडवाजरी गृह मंत्रालय ने जारी की है. मंत्रालय द्वारा जारी लेटर में लिखा गया है कि, “सभी मीडिया चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे सामुदायिक जागरूकता अभियान के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की ध्वनि का उपयोग करने से बचें“
इस पत्र में आगे लिखा गया है कि नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 की धारा 3 (1) (डब्ल्यू) (आई) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी मीडिया चैनलों को निर्देश देते हैं कि कि वे समुदाय को शिक्षित करने के अलावा अपने कार्यक्रमों में नागरिक सुरक्षा हवाई हमले के सायरन की आवाज़ का उपयोग करने से बचें. गृह मंत्रालय का कहना है कि सायरन के नियमित उपयोग से हवाई हमले के सायरन के प्रति नागरिकों की संवेदनशीलता कम हो सकती है और नागरिक इसे नॉर्मल समझ सकते हैं.
आपको बता दें कि इस तरह के सायरन का इस्तेमाल देश में किसी भी इमरजेंसी हालात की जानकारी देने के लिए किया जाता है. देश में युद्ध या दुश्मनों के हमले के बाद इस तरह के सायरन बजाए जाते हैं ताकि देश के नागरिक सावधान हो जाएं और अपने आपको सुरक्षित कर लें. द्वितीय विश्व युद्ध के के शुरुआत में बड़े स्तर पर इन सायरनों का इस्तेमाल हुआ.
मीडिया चैनलों को सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी पर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए रहे हैं.
पत्रकार उमाशंकर ने लिखा, “ भारत सरकार की नसीहत, टीवी न्यूज़ चैनल अपने कार्यक्रमों में एयर डिफेंस सायरन बजाना बंद करें.
इसी मुद्दे पर 9 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाले ट्विटर यूजर राफेल गांधी सरकार पर तंज कसते है ने लिखा, “सरकार अपने पालतू चैनलों के लिए सिर्फ एडवाइजरी जारी करती है, लेकिन आलोचकों को सीधा बैन कर देती है“
पत्रकार सौरभ त्रिपाठी ने लिखा, “चैनलों पर बजते हूटर/सायरन पर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.”