15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माल एवं सेवा कर (GST) में बड़े बदलाव का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि दिवाली पर देश को तोहफा मिलेगा. यानी दिवाली से देश भर जीएसटी पर बड़ी कटौती की जाएगी. जिससे देश को आम नागरिकों बड़ी राहत मिल सकती है.
इसके साथ ही सरकार ने जीएसटी के स्लैब में बदलावों के संकेत दिए हैं. यानी अब केवल जीएसटी के केवल 2 स्लैब देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि वर्तमान समय में जीएसटी के मौजूदा स्लैब देखने को मिलते हैं. वर्तमान समय में जीएसटी के कुल 4 स्लैब 5, 12, 18, 28 देखने को मिलते हैं. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि उसने दो स्लैब वाली जीएसटी संरचना का प्रस्ताव दिया है साथ ही कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरों का प्रस्ताव भी दिया है.
ये चीजें हो सकती है सस्ती?
जीएसटी के स्लैब में बदलाव के बाद से आपके जरूरत के सामान ग्रॉसरी, दवाइयां, टेलीविजन, वाशिंग मशीन आदि शामिल है सस्ते हो सकते हैं. वहीं किसानों से जुड़े उपकरण सस्ते हो सकते हैं., साइकिल, इंश्योरेंस और पढ़ाई लिखाई से जुड़ी सर्विसेज पर लगने वाले जीएसटी को कम किया जा सकता है. जिससे आम लोगों को राहत मिल सकती है.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बता चुके हैं और इसमें सुधार की मांग भी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक पुराना ट्वीट तेजी वायरल है जिसमें वहां 28 प्रतिशत टैक्स में कम करने की मांग कर रहे हैं. जिसको शेयर कर लोग राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
12 नवंबर 2017 को लिखे से पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा था, “भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए. कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स ख़त्म करवाया है. 18 प्रतिशत CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी तो कांग्रेस करके दिखाएगी.”
https://x.com/RahulGandhi/status/929247014520422400
वहीं GST में बदलावों को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस पार्टी की ओर आधिकारिक पत्र जारी कर सरकार को इस मामले तुरंत उचित कदम उठाने की जरूरत मांग की. कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मांग करती है कि GST 2.0 पर जल्द से जल्द एक आधिकारिक चर्चा पत्र जारी किया जाए. ताकि इस महत्वपूर्ण और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दे पर एक सुविचारित और व्यापक बहस हो सके. GST 2.0 वास्तव में Good & Simple Tax (GST) होना चाहिए. सोच में भी, लागू करने में भी और अपने मूल भावना में भी. न कि विकास दमनकारी कर जैसा यह आज बन चुका है.”
https://x.com/Jairam_Ramesh/status/1956592924034039841?s=19
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “जीएसटी का सबसे बड़ा सुधार ये है कि वो प्रैक्टिकल और पॉजिटिव एप्रोच रखे. व्यापारियों का शोषण न करे, कागज़ी कार्रवाई का डर न दिखाए और जो राज्य जिस अनुपात में अपना योगदान दे रहा हो, उसी अनुपात में या उसकी बुनियादी ज़रूरतों को देखते हुए विकास के लिए अतिरिक्त हिस्सा भी उसे दिया जाए. राज्यों के साथ ‘राजस्व न्याय’ किया जाए.