भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद से वहां की सरकार और सेना पूरी तरह बौखला गई है. भारत के पलटवार का सीधे तरीके से जवाब न दे पाने के बाद पाकिस्तान घटिया हरकतों पर उतर आया है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के बारे में फेक न्यूज फैलाकर देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फेक खबरों का फैक्ट चेक करके भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैला रहे पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. देश के जाने-माने फैक्टचेकर और अल्ट न्यूज के को-फाउंटर मो. जुबैर ने पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही कई फेक खबरों के फैक्ट चेक करके पाकिस्तान की फोल खोल दी है.
मो.जुबैर द्वारा लगातार किए जा रहे फैक्ट चेक के बाद से उनकी चारो तरफ तारीफ हो रही है. जो राइट विंग के लोग उनके ट्रोल करते थे. वो भी जुबैर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जुबैर और उनकी टीम ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक खबरों का खंडन और उनका फैक्ट चेक कर रहे हैं.
जुबैर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए मो. जुबैर ने कहा कि “जब भी मैं कहीं फेंक न्यूज देखता हूं तो मैं किसी धर्म और देश की परवाह किए बिना उसका खंडन करता हूं. उन्हें लग रहा है मै पहली बार कर रहा हूं लेकिन यह मैं बहुत समय पहले से कर रहा हूं.”
जुबैर ने आगे कहा कि हमले को लेकर आई 90 प्रतिशत गलत सूचनाएं पाकिस्तानी खातों से आई हैं. जैबुर अपने एक्स अकाउंट पर पूरी तरह से सक्रिय हैं. वहां लगातार फेक खबरों का फैक्ट चेक करके अपने अकाउंट से पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं.
मो.जुबैर ने पाकिस्तान से संचालित एक तेजस्वी प्रकाश नाम के फेक वैरिफाई एक्स अकाउंट से भारत के बारे में फैलाई जा रही फेक न्यूज का खंडन किया है. इस फेक अकाउंट से भारत के बारे में कई सारी गलत जानकारियां फैलाई जा रही है, जैसे राफेल विमान को लेकर एक झूठी खबर लिखी गई है कि पाकिस्तान ने भारत राफेल को मार गिराया है. जिसका फैक्ट जुबैर ने चेक कर इसको गलत साबित कर दिया. पोस्ट में दावा करते हुए लिखा गया है कि, “ पाकिस्तानी सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के बाद हमारा 1 राफेल विमान और 1 SU-30 को मार गिराया है.” इसी फेक न्यूज को पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर भी शेयर कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान किस स्तर की फेक न्यूज फैला रहा है.
इसी फेक आईडी से एक क्रैश विमान का वीडियो पोस्ट कर भारतीय सेना का बताया जा रहा है कि, “ ये वीडियो बठिंडा पंजाब का है. पंजाब वीडियो एयरबेस के पास हमारे विमान का मलबा. पता नहीं हमारा मीडिया यह सब क्यों नहीं दिखा रहा है. सभी सुरक्षित रहें. माता जी हमारे जवानों की रक्षा करें” फैक्ट चेक करने पर ये सारे दावे फेक निकले हैं.
इसी तरह की कई सारी फेक न्यूज को जुबैर लगातार एक्पोज कर रहे हैं. बहुते से गाजा तो बहुत से रूस-यूक्रेन वार का वीडियो शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह के फेक वीडियोज की भरमार है.