कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि छात्रों की दिक्कतों और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद जैसे जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है.
16 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूल–कॉलेज रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला 16 जुलाई से 23 जुलाई तक लागू रहेगा. 24 जुलाई से सभी स्कूल फिर से पूर्णरूप से खुल जाएंगे. मेरठ के जिला अधिकारी वीके सिंह का कहा कि कावड़ यात्रा में कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण यातायात बाधित होता है. जिस कारण छात्रों का जोखिम बढ़ जाता है. इसलिए मेरठ के सभी स्कूलों को अस्थाई रूप से 23 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया गया है.
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूल, महाविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को 16 से 23 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने बताया कि सभी शिक्षा बोर्डों से जुड़े स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी गई है. आदेश का उल्लंघन किए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद जिला शिक्षा विभाग ने भी कांवड़ यात्रा में भीड़ को ध्यान में रखते हुए नोटिस जारी कर जिले के सभी स्कूलों को 17 से 23 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है.
कुछ जिलों में सोमवार और शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल
इन सबके अलावा बरेली जिला प्रशासन ने सावन के चारों सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. यह फैसला दिल्ली रोड और बदायूं रोड से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले बोर्ड के सभी स्कूलों और तकनीकी संस्थाओं पर लागू होगा. वहीं बदायूं जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए सावन महीने में हर शनिवार और सोमवार को स्कूल बंद करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद मेरठ में मुजफ्फरनगर में कावड़ियों द्वारा सड़कों पर तोड़फोड़ और मारपीट की कई घटनाएं सामने आई हैं जिस कारण कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.