भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर ’ऑपरेशन सिंदूर’ करने के बाद से लगातार डोनाल्ड ट्रंप भारत से जुड़े मामलों में बोल रहे हैं. जिसमें वे लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करने का मुख्य कारण व्यापार बताया था. इसके अलावा ट्रंप भारत पर हाई टैरिफ लगाने का भी आरोप लगा चुके हैं.
ताजा मामला उनके द्वारा दिए गए एक बयान से जुड़ा है. कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ एक कार्यक्रम में ट्रंप ने गुरुवार को एप्पल सीईओ के साथ बातचीत की जानकारी देते हुए कहा था कि मैंने टिम कुक कहा कि मैं नहीं चाहता कि आप भारत में आईफोन बनाएं. हमें भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है“. यानी ट्रंप सीधा-सीधा भारत में मैन्युफैक्चरर रहे आईफोन को घटाने और कम करने की बार कर रहे थे.
ट्रंप के इस बयान के बाद कई विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. ट्रंप के इस बयान के बाद भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी एक ट्वीट कार्यक्रम पर निशाना साधा था. जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल कंगना रनौत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को ट्रंप बाप बताया था. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुक को लेकर दिए गए बयान को कोट हुए लिखा, “इस लव लॉस का कारण क्या हो सकता है? वे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ट्रम्प का यह दूसरा कार्यकाल है लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यकाल है. निस्संदेह ट्रम्प अल्फा मेल हैं लेकिन हमारे पीएम सभी अल्फा पुरुषों के बाप हैं.“
उन्होंने प्रश्न पूछते हुए कहा,“आप क्या सोचते हैं? यह व्यक्तिगत ईर्ष्या है या कूटनीतिक असुरक्षा?“
इस ट्वीट को उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. जिसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बाद में पोस्ट डिलीट करने पर माफ़ी मांगते है हुए लिखा, “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन करके वह ट्वीट डिलीट करने को कह, जिसमें मैंने ट्रम्प द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहने के बारे में लिखा था. मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का पछतावा है, निर्देशों के अनुसार मैंने तुरंत इसे इंस्टाग्राम से भी हटा दिया.“
लोग उनको और बीजेपी को खूब ट्रोल कर रहे हैं. कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “एक बात तो साफ़ है BJP ट्रम्प से डरती है. उनकी सम्मानित सांसद कंगना जी ने डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में कुछ लिख दिया. सीधे नड्डा जी ने फ़ोन करके ट्वीट डिलीट करवाया. राष्ट्रीय अध्यक्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति का इतना ख़ौफ़? ट्रम्प देश विरोधी बाते कर रहा है. BJP जवाब देने से काँप रही है.”
पत्रकार डॉ. मुकेश ने लिखा, “कंगना ट्वीट डिलीट करने से ज़्यादा ये बता रही हैं कि नड्डा के कहने पर ऐसा कर रही हैं और नड्डा ने कौन सा ट्वीट डिलीट करने को कहा है, वह भी दुनिया को बता रही हैं. अब बताइए, डरपोक नड्डा को एक ही ट्वीट में एक्सपोज़ कर दिया। ट्रम्प के बारे में एक ट्वीट से ही हिल गए. सोचिए उनके फरमान आने पर तो पैंट ही गीली हो जाती होगी“.
पत्रकार अनिल यादव ने लिखा, “कंगना रनौत ने आज दो पोस्ट किए. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘डोनाल्ड ट्रम्प दुनिया का अल्फ़ा मेल है. लेकिन मोदी जी सब अल्फ़ा मेल का बाप हैं.’ फिर उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी,और एक नई पोस्ट करके बताया कि, पहले वाली पोस्ट पार्टी अध्यक्ष JP Nadda जी के कहने पर डिलीट की है.
ट्विटर यूजर प्रिया सिंह ने लिखा, “कंगना रनौत का फिर मोए-मोए हो गया. कंगना ने पहले ट्रंप पर निशाना साधते और PM मोदी की तारीफ करते एक ट्वीट किया. कंगना को लगा कि इससे उनका पार्टी ने नंबर बढ़ जाएगा. लेकिन इस ट्वीट के बार जेपी नड्डा का कॉल आया और कंगना से ट्वीट डिलीट करने को कहा गया. जिसकी जानकारी ख़ुद कंगना ने ट्वीट कर दिया है.“