देश में टीवी मीडिया की स्थिति और उसकी एक पक्षीय पत्रकारिता आए दिन एक्सपोज होती रहती है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से टीवी मीडिया की पत्रकारिता तो सबने देखी. टीवी के माध्यम से इतनी सारी फेक न्यूज फैलाई गई कि टीवी चैनलों को माफी तक मांगना पड़ा. इसी तरह देश का चर्चित टीवी चैनल है ‘न्यूज 18 इंडिया’ जिसमें गूंज नाम का शो आता है. जिसे रुबिका लियाकत होस्ट करती है. उन्हीं के शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसके बाद लोग रूबिका लियाकत को खूब ट्रोल कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस शो में ऑपरेशन सिंदूर और 22 मई को बीकानेर में पीएम मोदी के बयान की चर्चा हो रही थी. जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय और रूबिका लियाकत के बीच बहस हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता ने पहलगाम हमले पर सुरक्षा चूक के बाद इस्तीफे और कार्रवाई पर सवाल पूछा. जिसके बाद से रुबिका लियाकत ने 2008 के आतंकवादी हमले का जिक्र किया. जिसके बाद दोनों में बहस तेज हो गई और रुबिका लियाकत ने कांग्रेस प्रवक्ता को धमकाने वाले अंदाज में बदतमीजी न करने का आरोप लगाया. जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा इस सिंदूर को न्याय चाहिए. 

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने रुबिका लियाकत पर समय ना देने का आरोप लगाया और कहा कि हमें बोलने का समय दीजिए. जिसके बाद रुबिका लियाकत ने अपनी सीट से उठकर अजय उपाध्याय के पास पहुंच गई और उनको पास से जाकर उनको समझाने लगी. रुबिका लियाकत देकर कांग्रेस प्रवक्ता को उनकी बात सुनने की लिए फोर्स करने लगी. उसके बाद अजय उपाध्याय भी अपनी सीट से उठ गए. रुबिका लियाकत ने उपाध्याय पर बदतमीजी करने करने का आरोप लगाया. बाद मेंरुबिका ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा आपको कुछ नहीं होगा. आप मुझसे डरिए नहीं. थोड़ी देर की और बहस के बाद रूबिका लियाकत अपनी सीट पर जाकर बैठ गईं. 

सोशल मीडिया पर इस क्लिप के वायरल होने पर लोग रुबिका लियाकत को खूब ट्रोल कर रहे हैं. मनीष सिंह नाम के ट्विटर अकाउंट से रुबिका लियाकत पर तंज कहते है लिखा गया, “पत्रकारिता के मेटामॉर्फॉसिस की प्रक्रिया में रुबिका लियाकत ने एक नया आयाम हासिल किया है. पैनल डिबेट के दौरान, वे लाइव ही वे अपनी कुर्सी से उठकर गेस्ट के पास गई और उंगली दिखाकर उसे धमकाने लगी.”

अफरीन नाम के एक ट्विटर अकाउंट से इस डिबेट को लेकर रुबिका लियाकत की आलोचना करते हुए लिखा गया, “पत्रकार से एंकर, एंकर से दलाल बनने के बाद अब दलाल से गुंडी बनने की प्रक्रिया में रुबिका लियाकत शामिल हो गई है. रूबिका लियाकत गुंडी को मात दे रही है.“

 

अंकित भरोस नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “एंकर की कुर्सी पर बैठकर रुबिका लियाकत आज फिर न्यूज़ नहीं धारावाहिक चला रही थी नाम था विपक्ष की बेइज्जती. अजय उपाध्याय तो बहस में थे पर रुबिका तो जैसे जांच अधिकारी जज और जल्लाद सब खुद ही थीं. ऐसे ‘शो’ नहीं लोकतंत्र की शोचनीय हालत दिखती है.“

 

डॉक्टर मोनिका सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस पूरे मामले पर लिखा, “रुबिका को हो क्या गया आज कल? कांग्रेस रुबिका और उसके चैनल News18 india चैनल में अपने प्रवक्ता भेजना बंद क्यों नहीं करती? ये रुबिका खुद सवालों से डरती हैं,“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here