भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकवादी ठिकाने तबाह करने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर संघर्ष बढ़ गया. पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तहस–नहस कर दिया.

आज शाम को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा की. वहीं पाकिस्तान ने भी भारत के साथ संघर्ष विराम को तत्काल प्रभाव से रोकने की पुष्टि की है.

विशेष सचिव विक्रम मिस्री ने “पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 3.35 पर भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे.”

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. भारत ऐसा करना जारी रखेगा.”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने लिखा, “पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.“

भारत द्वारा संघर्ष विराम की पुष्टि करने के अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम होने का दावा किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं.”

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बात करते है कहा, “भारत सरकार के प्रवक्ता की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, मैं इसका स्वागत करता हूं। अगर 2-3 दिन पहले ये हुआ होता तो हमने जो कीमती जानें गंवाई वो नहीं होता.”

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भारत–पाकिस्तान संघर्षविराम समझौते का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “हमारे 26 नागरिकों को बेरहमी से मारा गया . संघर्षविराम हुआ अच्छी बात है लेकिन आगे से ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here