22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. पर्यटकों पर यह हमला पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने किया था. इसके बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के पराक्रम का पूरी दुनिया ने लोहा माना.

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देश की जनता को बताने के लिए पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक के बाद यह फैसला लिया है. भाजपा की 10 दिन चलने वाली यह तिरंगा यात्रा 13 मई से शुरू होकर 23 मई को खत्म होगी.

मंगलवार 13 में 2025 को कर्तव्य पथ से इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल तक निकलने वाली तिरंगा यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष समेत कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा देश के अलग– अलग हिस्सों में 10 दिनों तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

सोशल मीडिया पर तिरंगा यात्रा की खूब चर्चा है. लोग इस पर तरह–तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोग बिहार चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस कदम को बीजेपी द्वारा राजनीति चमकाने वाला बता रहे हैं.

पत्रकार प्रभाकर कुमार मिश्रा ने लिखा, “पाकिस्तान कल शाम ड्रोन यात्रा निकाला था! हम आज शाम तिरंगा यात्रा निकालेंगे ! भारत युद्ध नहीं बुद्ध का देश है!”

पत्रकार अभिषेक आनंद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा, “ये हुई ना बात, ये करने की छूट सिर्फ बीजेपी को है. ऑपरेशन सिंदूर के फायदे गिनाने के लिए बीजेपी, 10 दिनों तक पूरे भारत में तिरंगा यात्रा निकालेगी.”

बीजेपी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर एक एक्स यूजर प्रतीक पटेल ने बीजेपी से सवालिया लहजे में लिखा, “13 मई से 23 मई तक 10 दिन होगी तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां बताई जाएंगी.इसे तो राजनीति से दूर रखने की बात की गई थी. इस पर आपका क्या कहना है.?”

वहीं एक अन्य एक्स एक्स विशाल ज्योति देव अग्रवाल ने बीजेपी की आलोचना करते हुए लिखा, “भाजपाइयों ने निर्दोष नागरिकों की चिताओं पर अपनी सियासी रोटी सेंकने की व्यवस्था कर ली है! बीजेपी 13 मई से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है! देश को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां बताएंगे भाजपा नेता व कार्यकर्ता!”

एक्स यूजर आलोक गुप्ता ने लिखा, “शुरू हो गया वोट लेने की राजनीति. शुरू हो गया क्रेडिट लेने का दौर.”

एक एक्स यूजर संतोष यादव ने राजनीति करने का आरोप लगाते है हुए लिखा, “सब वोट पाने का जतन है. इनको देश कोई मतलब नहीं है”

वहीं शोएब नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “लाशों पर राजनीति चालू..संदर्भ: बिहार चुनाव”

सोशल वर्कर संदीप सिंह ने लिखा, “भाजपा की 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा कोई जश्न नहीं है, यह एक धोखा है. हमने कश्मीर में नागरिकों को खो दिया, कोई जवाब नहीं मिला, कोई न्याय नहीं मिला. मोदी ने ट्रम्प के सामने सिर झुकाया और वे अब झंडे बांट रहे हैं?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here