‘बिजली आएगी तभी बिल आएगा’, बिहार में फ्री बिजली पर भाजपा मंत्री ने खोली पोल

बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश सरकार ने चुनाव से ठीक पहले बिहार में 125 यूनिट तक बिजली बिल फ्री करने का ऐलान किया है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने नीतीश सरकार के ऐलान की पोल खोल दी.

दरअसल ऊर्जा मंत्री से एक पत्रकार द्वारा बिहार की तरह यूपी में भी मुफ्त बिजली बिल योजना को लेकर सवाल पूछा था. जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में न बिजली आएगी न बिल आएगा सब फ्री है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं.

पत्रकार यूपी ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा से सवाल करता है कि बिहार में बिजली बिल फ्री होने की चर्चा है क्या यूपी में भी नंबर आयेगा?

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री कहते हैं कि बिहार में बिजली फ्री है लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी, न बिजली आएगी न बिल आएगा.

देखते-देखते उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसको विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है.

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने मंत्री जी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बिहार की डबल इंजन सरकार की पोल तो उत्तर प्रदेश BJP सरकार के पावर मंत्री ए के शर्मा ग़ज़ब खोल रहे हैं“

समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी. सिंह ने नीतीश कुमार को सचेत करते हुए कहा कि, “मोदी जी के प्रिय अधिकारी रहे AK शर्मा वर्तमान में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हैं. महोदय बिहार में NDA गठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहे हैं. ऐसे में मोदी जी का खास मंत्री नीतीश सरकार जी की आलोचना करने लगे तो नीतीश कुमार जी को सचेत रहने की जरूरत है.”

https://x.com/IPSinghSp/status/1946513033238557114?s=19

पत्रकार रणविजय सिंह ने मंत्री जी के बयान को कोट करते हुए एक्स पर लिखा, “बिहार में जब बिजली आएगी तब ना फ्री होगी. ना बिजली आएगी, न बिल आएगा, हो गई फ्री. यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने नीतीश और मोदी के वादे की पोल खोल दी.“

https://x.com/ranvijaylive/status/1946512385973579842?s=19

Youtuber अजीत भारती ने मंत्री ए के सिंह के बयान पर उन्हें मूर्ख बताते हुए लिखा, “अबे मूर्ख आदमी! बिहार में बाईस घंटे बिजली रहती है, मेरे गाँव में भी. इन गधों को नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने क्यों पाल रहे हैं? तुम्हारे नोएडा में दिन में आठ बार बिजली जाती है. कितनी बार लिख चुका हूँ.“

https://x.com/ajeetbharti/status/1946504720949916070?s=19

राणा निशांत सिंह नाम के एक एक्स यूजर ने तो मंत्री जी के बयान पर उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग करते हुए लिखा, “ए.के शर्मा को मारकर मंत्रालय से निकाला जाए. अपने कार्यकाल में यूपी के बिजली व्यवस्था का कबाड़ा करने के बाद ये बेशर्म और ढीठ इंसान बिहार पर उंगली उठा रहा. जबकि नोएडा गाजियाबाद से अच्छी बिजली स्थिति बिहार के गाँव में है. योगी जी इस पर कार्रवाई कीजिए.”

https://x.com/NishantSingh_in/status/1946519278418587762?s=19

अजीत राय नाम के एक एक यूजर ने लिखा, “भाजपा का ‘फ्री बिजली’ स्कीम.’ ना बिजली आयेगी, न बिल आयेगा. मोदी जी के ख़ास और यूपी के बिजली मंत्री ए के शर्मा ने तो चुनाव से पहले ही पोल खोल दिया! बिहार से लेकर यूपी तक हो गई बिजली फ्री.”

https://x.com/VishwasAjitRai/status/1946502315415880000?s=19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here