
कानून व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत बाते करतें हैं, चुनाव के समय कानून व्यवस्था पर वोट भी मांगते हैं, परन्तु अपनी ही पार्टी के नेता जो सत्ता के नशे में चूर हैं उनपर कोई लगाम नहीं है ना अपनी पार्टी के नेताओं के लिए कोई बुलडोज़र है।
बुलडोज़र केवल विपक्ष के नेताओं और आम जनता के लिए है। बरेली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बीजेपी नेता अर्जुन कुमार अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी को लाठी-डंडों से पीटा है।
बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश बरेली की रामपुर गार्डन कॉलोनी का है। मामला प्रॉपर्टी का बताया जा रहा है।
बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी का कहना है कि पुलिस के सामने बीजेपी नेता अर्जुन कुमार अग्रवाल 20 गुंडों के साथ मिलकर हथोड़ों से दरवाजा तोड़कर घर में घुसते हैं।
उसके बाद दंपति के साथ मारपीट करते हैं, बुजुर्ग महिला को इतना मारा की उनके दांत तोड़ दिए और घुटने में भी चोट है। बुजुर्ग महिला के पति के साथ भी मारपीट की है।
बेटी का कहना है कि जब वह घर में आई तो पुलिस के सामने उनके माता-पिता को बंधक बना रखा था। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की।