
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज (29 अप्रैल) को ओड़िशा की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच ख़बर आ रही है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में 12 जगह बूथ कैप्चरिंग की है।
बीजू जनता दल (बीजेडी) ने इस मामले की शिकायत पत्र लिखकर चुनाव आयोग से की है। बीजेडी ने पत्र में लिखा, “बीजेपी के गुंडों ने जाजपुर लोकसभा के बारी विधानसभा क्षेत्र में 12 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की और यह पूरा वाकया उस वक्त हुआ जबकि इस इलाके में मतदान हो रहा था”।
हालांकि बीजेडी के लिखे पत्र पर अब तक चुनाव आयोग की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बीजेपी की ओर से भी इस मामले पर कोई सफाई सामने नहीं आई है।