भारतीय जनता पार्टी के आई टी सेल इंचार्ज अमित मालवीय का रंग, ढंग और विचार समय परिस्थिति के हिसाब से बदलता रहता है, इनका और इनकी पार्टी का आखिर स्टैंड क्या है, अपने बयानों से लोगों को मुश्किल में डालते रहते हैं।
पिछले चुनाव में जिस योजना का ये विरोध कर रहे होते हैं, अगले चुनाव में उसके पक्ष में खड़े हो जाते हैं। आप खुद देखिए 2022 में इनका कहना था कि मुफ्त बिजली योजना एक रेवड़ी कल्चर है। और 2025 आते-आते मुफ्त बिजली योजना को जनता के लिए राहत की खबर बता रहे हैं।
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव करीब है, जनता को लुभावने वादों की बौछार शुरू हो गई है। बिहार में भाजपा सहयोगी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के साथ सत्ता पर काबिज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से किए वालों में एक और वादा जोड़ा है कि अब बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी।
एक्स यूजर्स क्या बोले?
एक एक्स यूजर शशिकांत त्रिपाठी ने अपने हैंडल से अमित मालवीय को जवाब देते हुए लिखा कि UP की जनता से क्या दुश्मन हैं संघियों की। बिहार में 20 साल से नीतीश के साथ संघी सत्ता में है।
सारी नौकरियां और उद्योग धंधे कहा रोज़गार मिल सकता था खा गए!अब चुनाव आया तो 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कह रहे हैं। जनता को इतना मूर्ख क्यों समझते हैं संघी।
https://x.com/Shashik87526806/status/1945780685404569672?s=19
ऐसे ही एक्स यूजर चंद्रभूषण यादव ने अपने हैंडल से लिखा कि आपका यह काम अत्यंत सराहनीय है , लेकिन ये फ्री की रेवड़ी क्यों बांट रहे है और अगर बांट ही रहे हैं तो उत्तर प्रदेश वालो का क्या गुनाह है , इन्हें क्यों नहीं फ्री बिजली देते। बात नीयत की है अब चुनाव सर पर है तो फ्री बिजली, पाने सब याद आता है। बीस साल सत्ता में रहने के बाद भी रेवड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। बीस साल क्या केवल मलाई खाई।
https://x.com/chandra0452758/status/1945770316279820546?t=lmFPl3fcDtoF3FroKkR21Q&s=19
गौरतलब है कि मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत दिल्ली में आप आदमी पार्टी ने शुरू किया था जिसके तहत सभी दिल्ली वासी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही थी। जिसका खुद भाजपा ने विरोध किया था और इस योजना को रेवड़ी कल्चर बताया था।