बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को ढाका में एक बड़ा हादसा हुआ. आज दोपहर करीब 1.30 बजे बांग्लादेश वायु सेना का एक ट्रेनिंग जेट F–7 BGI  ढाका के उत्तर क्षेत्र में माइलस्टोन के उत्तर कैंपस में स्थित स्कूल पर गिर गया.
हादसे के कारण काम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अधिक घायल हो गए.  मरने वालों में हादसे में 16 छात्र, 2 शिक्षक और 1 पायलट शामिल हैं.

हादसे के बाद स्कूल के आस–पास के क्षेत्रों में अफरा तरफी मच गई. स्कूल को बिल्डिंग में आग लग गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार F–7 ट्रेनर विमान दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरने के तकरीबन 24 मिनट बाद क्रैश हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बांग्लादेशी सेना और फायर सर्विस सहित के कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया.

प्लेन हादसे के बाद आसमान में तेज धुएं के गुबार देखने को मिला. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दुर्घटना के आधिकारिक कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हादसे के बाद बांग्लादेश की युनुस सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख ने इस दुर्घटना पर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दुख जताया है.

बांग्लादेश एयरफोर्स का दुर्घटनाग्रस्त F–BGI फाइटर जेट चीन में बना है. यह जेट चीन के चेंगदू J–7 का एडवांस वर्जन है. इसे बांग्लादेश ने 2011 से 2013 के बीच मिला खरीदा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here