भारत के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहलगाम के हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया. एक तरफ भारत पाकिस्तान को भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी आंतरिक लड़ाई में तबाह हो रहा है. भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से वह उभर ही रहा था कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने पाकिस्तान के 10 से अधिक जवानों को मार गिराया.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीएलए ने इस हमले को बोलन घाटी के मचकुंड के पास अंजाम दिया. जहां पाकिस्तानी सेना के सैन्य काफिले को आईडी से उड़ा दिया. ये वही बोलन घाटी है जहां बलूच विद्रोहियों ने इसी साल मार्च में एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. जिसको छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना को 36 से अधिक घंटे लग गए थे.  

मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बलोच लड़ाकों ने इस हमले को घात लगाकर अंजाम दिया. पाकिस्तानी सेना पर यह हमला तब हुआ जब पाकिस्तानी सेना के जवान बलूचिस्तान के बोलन घाटी में गश्त लगाने निकले थे. बीएलए को पाकिस्तानी सेना के मूवमेंट की सूचना पहले से ही थी जिसके बाद वे धात लगाकर बैठ गए. जैसे ही पाकिस्तानी सेना का काफिला उस रास्ते से गुजरा बीएलए के विशेष सामरिक ऑपरेशन दस्ते ने रिमोट कंट्रोल आईडी विस्फोट से जवानों के सैन्य काफिले को उड़ा दिया. इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

बीएलए के इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 से अधिक जवानों की मौत की खबर है. पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोह को कुचलने के लिए अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाया है. पाकिस्तानी सेना ने पिछले हफ्ते अलग-अलग घटनाओं में 10 अलगाववादियों को मार गिराने के दावा किया था. 

बलूचिस्तान में सेना और बलूच लड़ाकों के बीच संघर्ष दशकों पुराना है. लेकिन हाल के कुछ महीनों में सेना और बीएलए के बीच संघर्ष तेज हुआ है. इसी साल मार्च में बीएलए ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था जिसमें ज्यादातर सेना के जवान थे. इस हाईजैक में बीएलए ने पाकिस्तान के 90 सैनिकों के मारने का दावा किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here